Ramgarh News: फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने ही लुटवाया रुपया, खुद ही करवाया FIR; खुलासे के बाद गिरफ्तार

Ramgarh News झारखंड के रामगढ़ जिले फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख 40 हजार की लूट रिवाल्वर दिखा कर की गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एजेंट समेत एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार वार्ता में देगें।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 12:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 12:19 PM (IST)
Ramgarh News: फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने ही लुटवाया रुपया, खुद ही करवाया FIR; खुलासे के बाद गिरफ्तार
Ramgarh News: नयामुद्दीन अंसारी(बाएं), एजेंट का परिचित गिरिडीह जिला निवासी लुटेरा सद्दाम हुसैन( दाएं)

बरलंगा (रामगढ़), संसू। Ramgarh News रामगढ़ जिले के बरलांगा थाना क्षेत्र में गत 20 सितंबर को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना का शनिवार को रामगढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गत 20 सितंबर की दोपहर को थाना क्षेत्र के बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र डाकागढा में एक लाख 40 हजार की लूट रिवाल्वर दिखा कर की गई थी। इस मामले में एजेंट नयामुद्दीन अंसारी ने उसी दिन बरलंग थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई थी। बरलंगा पुलिस घटना के बाद चोरो की तलाश में जुट गई। एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर गठित टीम ने 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर लिया एवं लुटेरे को पकड़ लिया। लूट किसी और ने नहीं बल्कि भारत फाइनेंस इन्कूलूजिन कम्पनी के एजेंट नयामुद्दीन अंसारी के द्वारा ही कराई गई थी।

लुटेरो को बुलवाकर घटना को दिलवाया अंजाम

मिला जानकारी के अनुसार, एजेंट नयामुद्दीन ने गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ से अपने परिचित लुटेरे को बुलवाकर घटना को अंजाम दिलवाया था। रकम लूट के बाद एजेंट पर ही पुलिस को शक था। पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर डाल रखा था। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस पत्रकार वार्ता में देगें पूरी जानकारी

पुलिस ने शुक्रवार को ही लूट में शामिल गिरिडीह निवासी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर रामगढ़ ले आई। इसके बाद नयामुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शनिवार की दोपहर एसडीपीओ रामगढ़ ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की है। इसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीपीओ पत्रकारों को देंगे।

chat bot
आपका साथी