पति-पत्नी का अलग-अलग वार्ड में नाम के कारण हुई परेशानी

पति पत्नी का अलग अलग वार्ड में नाम के कारण हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 07:57 PM (IST)
पति-पत्नी का अलग-अलग वार्ड में नाम के कारण हुई परेशानी
पति-पत्नी का अलग-अलग वार्ड में नाम के कारण हुई परेशानी

पति-पत्नी का अलग-अलग वार्ड में नाम के कारण हुई परेशानी

बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची नही वितरण से भटकते रहे मतदाता

संवाद सूत्र, कुजू(रामगढ़) : चुनाव में बीएलओ द्वारा किए गए गलतियों का खामियाजा मतदाताओं को झेलना पड़ा। जब पति पत्नी वोट देने घर निर्धारित बूथ पर गए तो पता चला की पति का नाम वार्ड एक में है तो पत्नी का नाम वार्ड 12 में है। अब स्थिति यह हो गया कि पति वोट देने के बाद ही पत्नी को मतदान कराने दूसरे बूथ ले जा पाएंगे। ऐसी स्थिति में कई मतदाता बिना मत का प्रयोग किए घर लौट गए।वही बी एल ओ द्वारा मतदान की पर्ची मतदाताओं के बीच वितरण नही करने व मतदाता से सूची में काफी त्रुटि के कारण मतदाता एक बूथ से दूसरे बूथ भटकते रहे। जबकि जो मतदाता क्षेत्र छोड़ चुके या जिनका निधन हो गया है।उनका भी नाम मतदाता सूची में होना मतदान प्रतिशत को कम किया। मतदान के लिए मांडू प्रखंड कुल 426 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,60,688 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 85,726 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 74,962 है। प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के 4 पद के लिए 31 उम्मीदवार, 36 मुखिया पद के लिए 224 उम्मीदवार, 42 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 170 उम्मीदवार तथा 236 वार्ड सदस्य पद के लिए 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

chat bot
आपका साथी