इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हुआ सरमाटांड स्टेशन, रेलवे फाटक का भी किया गया इंटरलॉकिंग

Jharkhand News धनबाद-गया रेलखंड(Dhanbad-Gaya Railway Line) ग्रैंड कोड सेक्शन के सरमाटांड स्टेशन(Sarmatand Station) को आधुनिक सिग्नल सिस्टम(Signal System) से लैस कर दिया गया है। धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम इंफ्रा अशोक कुमार की मौजूदगी में इंटरलॉकिंग(Interlocking) का कार्य रविवार दशम संपन्न हुआ।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 11:08 AM (IST)
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हुआ सरमाटांड स्टेशन, रेलवे फाटक का भी किया गया इंटरलॉकिंग
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हुआ सरमाटांड स्टेशन, रेलवे फाटक का भी किया गया इंटरलॉकिंग

झुमरीतलैया (संवाद सहयोगी)। Jharkhand News: धनबाद-गया रेलखंड(Dhanbad-Gaya Railway Line) ग्रैंड कोड सेक्शन के सरमाटांड स्टेशन(Sarmatand Station) को आधुनिक सिग्नल सिस्टम(Signal System) से लैस कर दिया गया है। धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम इंफ्रा अशोक कुमार की मौजूदगी में

इंटरलॉकिंग(Interlocking) का कार्य रविवार दशम संपन्न हुआ। इस दौरान अप और डाउन में ननइंटरलॉकिंग की वजह से नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस(Purushottam Express) एवं हटिया-पटना(Hatia-Patna) सहित अप और डाउन की ट्रेन कुछ देर तक प्रभावित होती रही। इस दौरान हीरोडीह(Herodih) और सरमाटांड(Sarmatand) के बीच ब्लॉक हाल्ट 8 ( आईबीएच) शुरुआत भी हुई है।

रेलखंड पर सरमाटांड रेल इंटरलॉकिंग से जुड़ गया है:

आधुनिक सिग्नल की शुरुआत से यात्री ट्रेन एवं माल गाड़ियों का पहले से बेहतर परिचालन भी होगा। दूसरी ओर रेलखंड पर सरमाटांड रेल इंटरलॉकिंग से जुड़ गया है। रेलवे फाटक गेटमैन के बिना ही ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा। ट्रेन फाटक ट्रेन के आने के पहले ही स्वत बंद हो जाएगा और जाने के बाद खुल जाएगा।

बैठे-बैठे स्टेशन प्रबंधक देख सकेंगे ट्रेनों के आवागमन:

सरमाटांड स्टेशन पर बटन वाला पैनल हटा कर दो एलसीडी पैनल (वीडियो डिस्प्ले यूनिट) को भी लगाया गया है और यहां बैठे-बैठे स्टेशन प्रबंधक ट्रेनों के आवागमन को देख सकेंगे। कोहरे के कारण दुर्घटना भी शून्य हो जाएगी तथा रेलखंड पर गाड़ियों की समय पालनता और संरक्षा ओर बेहतर होगी।

व्यवस्था की शुरुआत के मौके पर धनबाद रेल मंडल के उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता रजनीश पांडे, वरीय मंडल अभियंता एल एल मीना ,वरीय प्रबंधक कोचिंग एसएन चौधरी ,मंडल सिग्नल एवं संचार अभियंता (कार्य) आर एल दास, गझंडी सहायक मंडल अभियंता एन एन नारायण, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, वरिय खंड अभियंता दूरसंचार प्रकाश मंडल ,सरमाटांड स्टेशन प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी