इधर सेफ्टी पर सेमिनार, उधर बिना सिग्नल ट्रेन बढ़ाने से इंजन डिरेल

रांची एक तरफ हटिया में रेलवे सेफ्टी पर सेमिनार हो रहा था वहीं हटिया यार्ड में इंजन डिरेल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 02:16 AM (IST)
इधर सेफ्टी पर सेमिनार, उधर बिना सिग्नल ट्रेन बढ़ाने से इंजन डिरेल
इधर सेफ्टी पर सेमिनार, उधर बिना सिग्नल ट्रेन बढ़ाने से इंजन डिरेल

जागरण संवाददाता, रांची : एक तरफ हटिया में रेलवे सेफ्टी पर सेमिनार हो रहा था वहीं हटिया यार्ड में सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन का मामला सामने आया। लापरवाही की वजह से पाटलिपुत्रा ट्रेन का इंजन व एक बोगी डिरेल हो गई। उधर सेमिनार में सेफ्टी की बारिकीयों की जानकारी दी जा रही थी। इधर पाटलिपुत्रा ट्रेन का इंजन शंटिंग के दौरान बेपटरी हो गया। ट्रेन को किसी तरह का सिग्नल नहीं मिला था, इसके बावजूद ट्रेन को बढ़ा दिया गया। इस कारण हादसा हुआ। रेलवे ने इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया है, जो मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट डीआरएम को सौंपेगी। हाल ही में राजधानी ट्रेन की कपलिंग हटिया यार्ड से निकलते ही टूट गया था। इस कारण ट्रेन के परिचालन में विलंब से हुआ। अक्सर हटिया यार्ड में इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। इंजन के डिरेल होने की समस्या पहले भी होती रही है। इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ्रपायलट की गलती से हुआ हादसा

इंजन को जैक की मदद से हटाया गया। कुछ ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। शुक्र था घटना यार्ड में हुई। अगर यही घटना मुख्य लाइन पर होती, तो बोगी में बैठे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती थी। बताया जा रहा है कि लोको पायलट की गलती के कारण ट्रेन डिरेल हुई है। ट्रेन को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह का सिग्नल नहीं दिया गया था। 'इस मामले में रेलवे ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हटिया यार्ड में इंजन डिरेल हुआ था, जिसे सुरक्षित हटा लिया गया है।'

नीरज कुमार

सीपीआरओ, रांची रेल मंडल

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी