पंचों ने नाबालिग बालक की शादी कराने का सुनाया फरमान

महज मोबाइल पर लड़की से बात करने मात्र से पंचायत में पंचों ने नाबालिग बालक धानेश्वर कुमार की शादी कराने का तुगलकी फरमान सुना दिया, जिससे लड़के की विधवा मां परेशान है।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 09:35 AM (IST)
पंचों ने नाबालिग बालक की शादी कराने का सुनाया फरमान
पंचों ने नाबालिग बालक की शादी कराने का सुनाया फरमान

विष्णुगढ़, जेएनएन। महज मोबाइल पर लड़की से बात करने मात्र से पंचायत में पंचों ने नाबालिग बालक धानेश्वर कुमार की शादी कराने का तुगलकी फरमान सुना दिया, जिससे लड़के की विधवा मां परेशान है। 22 अगस्त को इसकी शादी का फरमान सुनाया गया था लेकिन उसकी मां बेटे को लेकर पुलिस के शरण पहुंच गई।

इस प्रकरण पर मां बताती है पति की मौत के समय बेटा गर्भ में ही था। पति की मौत के बाद जन्मे बेटे की परवरिश मुफलिसी में बड़ी मुश्किल से की। जब बड़ा होने को हुआ तो इसकी शादी समय से पूर्व कराने की फरमान सुना दी गई है, जो मुझे मंजूर नहीं है।

बताते हैं लड़का का मोबाइल नंबर अनजाने में विष्णुगढ़ के सीमावर्ती थाना पेंक स्थित महुआटांड की एक नाबालिग लड़की के सेल फोन से मिल गया, जिससे दोनों की बीच बातें हुई। इसके बाद आगे भी दोनों के बीच बातें होती रही।

लड़के का कहना है कि उन दोनों का मिलना कभी नहीं हुआ। एक दिन लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर कॉल बैक कर लड़के से बात कर उसका घर चटकरी आ धमके। मामला पंचायत में निपटाने की बात हुई। चार दिन पूर्व 18 अगस्त को चटकरी में बैठी पंचायत में पंचों ने नाबालिग लड़के की शादी जिस नाबालिग लड़की से बात करता था उससे कराने का फरमान सुना दिया।

पंचायत में ग्रामीणों के अलावा कई स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। शादी 22 अगस्त को होना थी। शादी पर रोक लगाने की फरियाद करने लड़के के साथ उसकी मां विष्णुगढ़ आ गई। पुलिस को भी इसकी सूचना दी है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संसगत धाराओं पर इसपर मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी