सीसीएल कॉलोनी में दिखेगा राजस्थान का राधा कृष्ण मंदिर

इस बार सीसीएल कॉलोनी मे राजस्थान के राधा कृष्ण मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण हो रहा है। बंगाल के लगभग 20 कारीगरों द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:39 AM (IST)
सीसीएल कॉलोनी में दिखेगा राजस्थान का राधा कृष्ण  मंदिर
सीसीएल कॉलोनी में दिखेगा राजस्थान का राधा कृष्ण मंदिर

जागरण संवाददाता, रांची : गांधी नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा राजस्थान के राधा कृष्ण मंदिर की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। समिति द्वारा कांके रोड स्थित गांधी नगर सीसीएल कॉलोनी में 1964 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। राधा कृष्ण मंदिर के थीम पर बन रहा पंडाल दशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। पंडाल का सजावट खास होगी। पंडाल की लंबाई 50 फीट तथा चौड़ाई 40 व ऊंचाई 45 फीट होगी। पिछले पंद्रह दिनों से बंगाल के पचास कारीगरों के टीम पंडाल निर्माण में दिनरात लगी हुई है। पंडाल का बजट पांच लाख रुपये है। खास बात यह है की पंडाल निर्माण में देशी मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। प्लाई और जूट से पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल के बाहर दर्शकों को जूट की सुंदर कलाकृति देखने को मिलेगी। पंडाल के अंदरुनी हिस्से में फूल से सज्जा किया जाएगा।

बीस फीट की प्रतिमा के दर्शन करेंगे भक्त-

पंडाल में मां की बीस फीट ऊंची प्रतिमा का भक्त दर्शन करेंगे। 61 हजार की लागत से बंगाल का कारीगर मां की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। पारंपरिक बंग्ला विधि से मां की पूजा होगी। इसके अलावा पंडाल के अंदर व बाहर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। पूजा आयोजन में लगभग 16 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है।

संस्कृति कार्यक्रम का होगा आयोजन-

पूजा समिति द्वारा षष्ठी और सप्तमी को जागरण, अष्टमी को डांडिया व महा नवमी को छोटे बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा महाष्टमी को 101 किलो चावल की खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। महानवमी को भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें लगभग चार हजार भक्त खिचड़ी, सब्जी, पापड़ आदि ग्रहण करेंगे। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए समिति द्वारा पूजा परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा 25 सदस्यीय टीम सुरक्षा व्यवस्था देखेगी।

इनका है योगदान

अध्यक्ष नालिनी रंजन मिश्रा, सचिव मनोज भगत, ट्रेजरर रमेश प्रसाद, कंचन पट्टादार, शशी शेखर आजाद, अंजीव सहाय, अजीत झा, दिम्पू, विनोद रंजन, शंभू अंजन, गोपाल आदि सदस्य आयोजन में योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी