राहुल गांधी की याचिका पर कार्यवाही टली, अमित शाह मामले में अब अगले हफ्ते सुनवाई

Rahul Gandhi. झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक जारी रखने का निर्देश दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 05:16 PM (IST)
राहुल गांधी की याचिका पर कार्यवाही टली, अमित शाह मामले में अब अगले हफ्ते सुनवाई
राहुल गांधी की याचिका पर कार्यवाही टली, अमित शाह मामले में अब अगले हफ्ते सुनवाई

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अब अगले सप्ताह सुनवाई होगी। रांची के भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया गया था।

जिस पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। भाजपा के नवीन झा की ओर से दायर किए गए इस मानहानि केस में हाई कोर्ट ने इसके पहले निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा रखी है। उच्‍च न्‍यायालय ने कहा है कि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी