Jharkhand: मेडिकल व नर्सिंग के छात्रों को नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता, ये हैं शर्तें; जानें

Jharkhand News JOB for Medical Students नौकरी में वरीयता का लाभ अंतिम वर्ष के एमबीबीएस पीजी नर्सिंग छात्रों को मिलेगा। बीडीएस तथा आयुष के चिकित्सकों को भी प्राथमिकता मिलेगी। अनिवार्य शर्त में न्यूनतम 100 दिन ड्यूटी करना अनिवार्य होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 08:23 AM (IST)
Jharkhand: मेडिकल व नर्सिंग के छात्रों को नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता, ये हैं शर्तें; जानें
Jharkhand News, JOB for Medical Students नौकरी में वरीयता का लाभ अंतिम वर्ष के एमबीबीएस, पीजी, नर्सिंग छात्रों को मिलेगा।

रांची, राज्य ब्यूरो। कोविड अस्पतालों में इलाज करनेवाले मेडिकल व नर्सिंग के छात्रों को झारखंड में होनेवाली स्थायी नियुक्ति में प्राथमिकता मिलेगी। इसका लाभ अनुबंध पर काम करने वाले वैसे हेल्थ केयर प्रोफेशनल को मिलेगा, जो अनुबंध पर कोविड अस्पतालाें में काम करेंगे। इसके लिए उन्हें न्यूनतम सौ दिन कोविड अस्पतालों में काम करना जरूरी होगा।

दरअसल, राज्य सरकार ने चिकित्सकों की कमी को देखते हुए केंद्र की अनुशंसा पर अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले पीजी मेडिकल, एमबीबीएस तथा बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को कोविड अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल करने का निर्णय लिया है। इमरर्जेंसी कोविड-19 रिस्पांस प्लान के तहत छह श्रेणियों में मानदेय के आधार पर हेल्थ केयर प्रोफेशनल बहाल किए जाएंगे। इनका मानदेय भी तय कर दिया गया है। इसका भुगतान क्रिटिकल केयर के तहत आवंटित राशि से होगा।

इन्हें बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। प्रत्येक जिलों में विज्ञापन प्रकाशित कर इनकी बहाली अनुबंध पर छह माह के लिए कोविड अस्पतालों में की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर यह अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। न्यूनतम सौ दिनों तक कोविड अस्पतालों में सफलतापूर्वक कार्य किए जाने पर इन्हें स्थायी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

किस हेल्थ केयर प्रोफेशनल को मिलेगा कितना दैनिक मानदेय

-पीजी मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र : 3500 रुपये

-एमबीबीएस डॉक्टर (नीट) : 2000 रुपये

-इंटर्न मेडिकल छात्र : 1500 रुपये

-एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र : 1200 रुपये

-बीडीएस या आयुष : 800 रुपये

-बीएससी नर्सिंग, जीएनएम की अंतिम वर्ष की छात्रा : 550 रुपये

chat bot
आपका साथी