President Ram Nath Kovind in Jharkhand: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिलेखा से कहा-मुझे आपसे ईर्ष्‍या हो रही है; जानें क्‍यों

President Ram Nath Kovind in Jharkhand राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एलएलएम की गोल्ड मेडलिस्ट मणिलेखा दयाल को जीवन में खूब तरक्‍की करने का आशीर्वाद दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 02:11 PM (IST)
President Ram Nath Kovind in Jharkhand: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिलेखा से कहा-मुझे आपसे ईर्ष्‍या हो रही है; जानें क्‍यों
President Ram Nath Kovind in Jharkhand: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिलेखा से कहा-मुझे आपसे ईर्ष्‍या हो रही है; जानें क्‍यों

रांची, जेएनएन। President Ram Nath Kovind in Jharkhand इनसे मिलिए, ये हैं रांची विश्‍वविद्यालय की एलएलएम की गोल्ड मेडलिस्ट मणिलेखा दयाल। बेहद सीधी और सरल। लेकिन, गजब की होनहार हैं। इनसे मिलते ही एक झटके में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इनकी प्रतिभा के कायल हाे गए। मणिलेखा के टैलेंट से अभिभूत राष्‍ट्रपति ने उनसे कहा कि आपको देखकर मुझे ईर्ष्‍या हो रही है।

रांची विश्‍वविद्यालय के दीक्षा समारोह में गोल्‍ड मेडलिस्‍टों को उपाधि देने के दौरान मणिलेखा को खूब अाशीर्वाद दिया। उन्‍हाेंने कहा कि आपसे मुझे ईर्ष्या हो रही है। मैं खुद एलएलबी ही हूं और आप एलएलएम गोल्ड मेडलिस्ट हो गईं। इसे राष्ट्रपति ने दीक्षा समारोह में आए दूसरे प्रतिभावन विद्यार्थियों से भी शेयर किया।

राष्‍ट्रपति अपने झारखंड दौर के आखिरी दिन सोमवार को रांची विश्‍वविद्यालय के 33वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के दीक्षा मंडप के मुख्‍य समारोह में 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हाथों गोल्‍ड मेडल दिया।

डिग्री मिलने के बाद आपस में खुशियां बांटते रांची विश्‍वविद्यालय के छात्र-छात्राएं।

रांची के मोरहाबादी मैदान के दीक्षा मंडप में उपस्थित रांची विश्‍वविद्यालय की छात्राएं।

chat bot
आपका साथी