'प्रेरणा' की पहल ने बदल दी धुर्वा डैम की तस्वीर

रांची : शहर की एक युवती प्रेरणा ने एक अनूठे और सराहनीय पहल की शुरुआत की। चेन्नई में व्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 12:20 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 12:57 PM (IST)
'प्रेरणा' की पहल ने बदल दी धुर्वा डैम की तस्वीर
'प्रेरणा' की पहल ने बदल दी धुर्वा डैम की तस्वीर

रांची : शहर की एक युवती प्रेरणा ने एक अनूठे और सराहनीय पहल की शुरुआत की। चेन्नई में व्यापार कर रही प्रेरणा छुंिट्टयों में अपने शहर रांची आई हुई हैं। जब वह अपने दोस्त को अपनी पसंदीदा जगह धुर्वा डैम घुमाने लेकर गई तो वह वहां फैली गंदगी को देखकर खुद दंग रह गईं। तब उन्होंने ठाना कि अगर उन्हें खुद भी यह सारा कचरा साफ करना पड़े तो वह करेंगी। लेकिन इस गंदगी को साफ करेंगी। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाल कर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह धुर्वा डैम की सफाई करने जा रही हैं और जो भी उनका साथ देना चाहता है, वह वहां आ सकता है। प्रेरणा बताती हैं कि पहले दिन दो से तीन लोग वहां पहुंचे थे लेकिन आते-जाते लोगों से अपील करने पर अन्य लोग भी इनके साथ जुड़ गए और आधे किलोमीटर की सफाई पहले दिन उन्होंने की। दूसरे दिन पूरे ढ़ाई किलोमीटर की सफाई उन्होंने कर ली। प्रेरणा बताती हैं कि इसमें सबसे ज्यादा युवाओं ने उनका साथ दिया। एक स्कूल के दो बच्चों ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई और दूसरे दिन भी उन्होंने कड़ी मेहनत कर सफाई की। यह पूछे जाने पर कि सफाई कायम रहे इसके लिए धुर्वा डैम में क्या-क्या किया जाना चाहिए, इस पर प्रेरणा ने कहा कि सबसे पहले वहां खाने की चीज ले जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही दोनो एंट्रेस पर बैरिकेडिंग की भी जरूरत है और पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी सही तरीके से की जाए, क्योंकि यहां छेड़खानी की घटनाएं भी आए दिन होती हैं।

chat bot
आपका साथी