सौहार्द बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

शाति और सौहा‌र्द्र कायम करने के लिए पद्मश्री सिमोन उराव की अध्यक्षता में शाति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 02:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 02:25 PM (IST)
सौहार्द बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सौहार्द बिगाड़नेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जासं, रांची : पिछले दिनों नारी व बेड़ो में हुई घटना के बाद सामान्य होते जनजीवन में शाति और सौहा‌र्द्र कायम करने के लिए मंगलवार को बेड़ो थाना परिसर में पद्मश्री सिमोन उराव की अध्यक्षता में शाति समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएसपी संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अहमद अली, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन ने कमेटी के लोगों से हरहाल में शाति बनाए रखने के लिए लोगों ने ऐहतियात बरतने का आग्रह किया।

साथ ही वैसे लोगों पर भी सख्त करवाई करने का निर्णय लिया गया, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का काम करते हैं। बैठक में इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कई प्रस्ताव लाए गए। बैठक में सीओ असीम बाड़ा, खलील अंसारी, राजीव रंजन अधिकारी, अनिल उराव, धनंजय कुमार राय, सिमोन उराव, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी संजय कुमार, जाहिद आलम, जेवीएम नेता नवल किशोर सिंह, विश्वनाथ गोप, मनीर अंसारी, मन्ना खेस, बलराम सिंह, आलोक मिश्रा, विकास उराव, नीरज कुजर, सुनील कच्छप, साजर तिर्की, नकुल राम महथा, आनंद साहू, बन्नू उराव, सोमा उराव, प्रखंड प्रमुख महतो भगत, मीर मुस्लिम, महेबुल ओहदार, आफताब अंसारी, शमसाद, मुन्ना मलिक, फूलमनि उरांव, आशा मुनी मिंज, रीना खाखा, सदर शोएब अंसारी, जयराम उराव, अब्दुल मन्नान, सदर मुस्ताक, बुधराम बाड़ा, जिप सदस्य मनोज लकड़ा, शहबान अंसारी, उर्मिला देवी, शिशिर लकड़ा, अमीन अंसारी, जुगेश उराव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। बैठक का संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने किया।

बुद्धिजीवियों ने निकाला सद्भावना मार्च :

बैठक के उपरांत सभी जाति, संप्रदाय के लोगों ने बेड़ो में सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र बनाने एवं अमन चैन का का पैगाम देने हेतु थाना परिसर से बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की अगुवाई में सद्भावना मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने बेड़ो का भ्रमण कर शाति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

कहा, अफवाह पर जाने की बजाय प्रशासन से संपर्क करने और जो भी सूचना हो इसे प्रशासन को दें, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। बुद्विजीवियों ने कहा कि शहर की शाति भंग करने को असामाजिक तत्व लगे हैं। हमें उनसे सतर्क रहना होगा। प्रशासन ने अफवाहों पर भरोसा नहीं करने तथा अफवाहों को नहीं फैलाने के लिए कहा गया। अफवाह फैलानेवालों की सूचना पुलिस को दें।

नगड़ी में सामान्य हुई स्थिति :

पिस्कानगड़ी : बीते दिनों अफवाहों से नगड़ी में दो समुदाय के लोग आपस में ही उलझ गए थे। दोनों समुदायों के बीच पथराव होने के बाद नगड़ी अब पूरी तरह शात हो गई है। लोग एक-दूसरे समुदाय की दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं। सभी एक-दूसरे से हंस बोल रहे हैं। दुकानों में सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।

प्रेमपूर्वक आपस में बातचीत कर रहे हैं। अब यहां के लोग आपसी तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। नगड़ी थाना प्रभारी राम नारायण सिंह हमेशा क्षेत्र का फ्लैग मार्च करा रहे हैं। यहां के समाजसेवी व बुद्धिजीवी शांति बनाए रखने में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी