चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 15 सौ जवान

ईद में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के प्रमुख संवेदन शील स्थानों पर विशेष फोर्स की तैनाती की जा रही है। शहर में सुरक्षा की कमान 1500 जवानों व अधिकारियों के हांथों में होगी। एसएसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 02:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 02:10 PM (IST)
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 15 सौ जवान
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 15 सौ जवान

रांची : ईद में सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मस्जिद, ईदगाह के अलावा संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस जवानों के अलावा अधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा से निगहबानी की जायेगी। उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी स्वंय पूरी सुरक्षा की मॉनिट¨रग कर रहे है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी और जवानों को एसएसपी ने कई दिशा-निर्देश भी दिए है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे जिले में 1200 जवान, 150 अधिकारी, एक कंपनी सीआरपीएफ रैफ और एक कंपनी रैप को लगाया गया है। सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रख सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के अलावा बाइक दस्ते को भी तैनात किया गया है। ईदगाह और बड़ी मस्जिदों के पास एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम, दमकल वाहन भी तैनात किए गए है। केंद्रीय शाति समिति के एक-एक सदस्य को भी सभी ईदगाहों में तैनात होकर शाति व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी ने की अफवाह से बचने की अपील

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। शहरवासियों से शांति पूर्वक ईद का मनाने की गुजारिश की है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा।

::::::::::::::::::

18 स्थानों पर स्टैटिक फोर्स रहेगी तैनात

ईद को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। जिसके तहत 18 स्थानों पर स्टैटिक्स फोर्स तैनात रहेगी। इकरा मस्जिद ,दर्जी मोहल्ला, यूनुस चौक ,उर्दू लाइब्रेरी, थड़पखना, कर्बला चौक ,टैक्सी स्टैंड, बड़ागाईं मस्जिद , बरियातू मस्जिद, शनि मंदिर , किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मुक्तिधाम चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक और अरगोड़ा चौक पर सब इंस्पेक्टर और जमादारों के साथ-साथ 1-1-4 के लाठी बल तैनात रहेंगे। सभी स्थानों पर दो शिफ्ट में सब इंस्पेक्टर और लाठी बल बदले जाएंगे। पहली शिफ्ट शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

chat bot
आपका साथी