अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता, चुटिया में भारी मात्रा में शराब बरामद Ranchi News

Jharkhand News डीजीपी के निर्देश पर रांची पुलिस द्वारा शुरू किए गए शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शराब से संबंधित सूचना के लिए पुलिस द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर अब सूचनाएं मिलने लगी हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 02:55 PM (IST)
अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता, चुटिया में भारी मात्रा में शराब बरामद Ranchi News
रांची के चुटिया इलाके में बरामद की गई अवैध शराब। जागरण

रांची, जासं। झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर नशा के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में जबरदस्त सफलता मिल रही है। मंगलवार को रांची के चुटिया थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। शराब बोतलों में पैक कर पैकेजिंग की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा। रांची पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शराब से संबंधित सूचना के लिए पुलिस द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर अब सूचनाएं मिलने लगी हैं।

रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों से लोग अवैध शराब की भट्ठियों, अड्डों और बिक्री करने वाले लोगों की जानकारी दे रहे हैं। पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर आम लोगों से अपील की है कि वे शराब कारोबार करने वाले की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें। कहा है कि एसएसपी 9431706136, सिटी एसपी 93431706137 और ग्रामीण एसपी 9431706138 के नंबर पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना अपराध को कम नहीं किया जा सकता है। इसलिए वे व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दें, ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके। पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात भी विभिन्न इलाकों में हजारों लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट किया। साथ ही नशेड़ियों को खदेड़ा। कोतवाली पुलिस की ओर से पुरानी रांची, जालान लोड, हरमू पुल, चडरी आदि इलाके में यह अभियान चलाया गया।

इस क्रम में पुलिस ने कई नशेड़ियों की जमकर पिटाई की। हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया है। वहीं मौके पर से 10 लीटर अवैध देसी शराब भी बरामद किया गया। इसे पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया। पुंदाग ओपी की पुलिस की ओर से इलाही नगर समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाकर नशेड़ियों को खदेड़ा गया। वहीं बरियातू पुलिस की ओर से भी भरमटोली, तेतर टोली, इंद्रप्रस्‍थ नगर में अभियान चलाकर अवैध देसी शराब नष्ट किया गया।

chat bot
आपका साथी