डिवाइडर पर बैठ सुना पीएम का भाषण, चाय-चने का भी उठाया लुत्फ

रांची : आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने डिवाइडर पर जमना ही मुनासि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:08 AM (IST)
डिवाइडर पर बैठ सुना पीएम का भाषण, चाय-चने का भी उठाया लुत्फ
डिवाइडर पर बैठ सुना पीएम का भाषण, चाय-चने का भी उठाया लुत्फ

रांची : आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने डिवाइडर पर जमना ही मुनासिब समझा। और डिवाइडर से पीएम मोदी का भाषण सुनते रहे। दरअसल कार्यक्रम स्थल पर पीएम के आगमन से करीब 1 घंटे पहले ही मैदान पूरी तरह से भर चुका था। ऐसे में बाद में आए लोगों को अंदर बैठने के लिए जगह नहीं मिली। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग डिवाइडर पर ही बैठ गए। वहीं इस दौरान वे बीच-बीच में चना व चाय आदि का लुत्फ भी उठाते रहे। पीएम से नहीं मिल पाने पर फूट-फूट कर रो पड़ीं डिम्पी अपने हाथों से पीएम की तस्वीर बनाकर अपने और उसे पीएम मोदी को भेंट करने की उम्मीद लेकर आयी डिम्पी को निराश होकर लौटना पड़ा। दरअसल डिम्पी ने अपने हाथों से पीएम मोदी की तस्वीर बनाई थी। और अपने हाथों से वो उसे पीएम को भेंट करना चाहती थी। लेकिन डिंपी ने प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी थी। ऐसे में ऐन वक्त पर उसे वीवीआई गेट से इंट्री नहीं करने दिया गया। वो मौके पर फूट-फूट कर रोने लगीं। वीवीआइपी गेट से इंट्री पाने की भी लगी रही होड़

कार्यक्रम में वीवीआई सीट पर बैठकर पीएम मोदी को नजदीक से देखने की चाहत रखने वाले कई लोग वीवीआई गेट से पार पाने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान कई वीवीआईपी पास लिए रोब से अंदर गए तो कई अपने साथ कुछ लोगों के साथ पहुंचे। हालांकि प्रशासन ने एक पास पर केवल एक को ही अंदर जाने दिया। सीएम के उद्बोधन के पहले ही कार्यक्रम स्थल से चलते बने कुछ लोग आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ में आए कुछ लोग सीएम रघुवर दास का भाषण शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल से जाने लगे। दरअसल हुआ कुछ यूं की कड़ी धूप और अधिक भीड़ के कारण मैदान पूरी तरह भर चुका था। वहीं बड़ी संख्या में लोग डिवाइडर और सड़क पर खड़े थे। पीएम का इंतजार कर रहे थे। लेकिन धूप व बढ़ती गर्मी के कारण पीएम मोदी की एक झलक पाने के बाद घर जाना ही उचित समझा। हालांकि बावजूद इसके लाखों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। ठेले-खोंमचे पर भी जमी रही भीड़

एक तरफ इधर पीएम मोदी का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ लोग कार्यक्रम व भाषण के साथ-साथ गोल गप्पे, चना व कुल्फी आदि का आनंद उठा रहे थे। इसमें बुजुर्ग, महिला व बच्चें सभी वर्ग के थे। वहीं इन सबमें कड़ी धूप व गर्मी के कारण सबसे अधिक बिक्री पानी के बोतल, आईसक्रीम व चना आदि की हुई।

chat bot
आपका साथी