रेलवे स्टेशन पर 50 माइक्रोन से कम मानक वाले प्लास्टिक कैरीबैग होंगे बैन

रेलवे स्टेशनों पर 50 माइक्रोन से कम मानक वाले प्लास्टिक बैग बैन होंगे। इसकी घोषणा डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:33 AM (IST)
रेलवे स्टेशन पर 50 माइक्रोन से कम मानक वाले प्लास्टिक कैरीबैग होंगे बैन
रेलवे स्टेशन पर 50 माइक्रोन से कम मानक वाले प्लास्टिक कैरीबैग होंगे बैन

जागरण संवाददाता, रांची : रेलवे स्टेशनों पर 50 माइक्रोन से कम मानक वाले प्लास्टिक बैग बैन होंगे। ये बातें रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कही। स्वच्छता पखवारा के शुभारंभ पर वे सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 16 से 30 सितंबर तक रेलवे स्वच्छता पखवारा मना रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, प्लास्टिक को बंद करना। रेलवे प्लेटफॉर्म, रेलवे परिसर व ट्रेनों के कोच को गंदगी से दूर करना। बताया कि सोशल मीडिया, स्काउट गाइड्स व रेल कर्मियों के माध्यम से लगातार यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। खासकर यात्रियों से अपील की जा रही है कि प्लास्टिक कैरी बैग या सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवारा के तहत नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति आम लोगों व यात्रियों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डीआरएम समेत अन्य रेलवे अधिकारियों ने पंजाब से मंगायी गई जूट की थैली का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत यात्रियों के बीत जूट से बनी थैली बी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजीत सिंह यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएम पंडित, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार समेत कई उपस्थित थे। निकाली जागरूकता रैली

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ के नेतृत्व में रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आम लोगों व यात्रियों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से आम लोगों व यात्रियों को स्वच्छता के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के माध्यम से हटिया रेलवे स्टेशन व हटिया रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान भी चलाया गया।

chat bot
आपका साथी