रांची में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे लोग, आज भी 49 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। गुरुवार को रांची में 49 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 10 केंद्रों पर कोविड-19 की जांच होगी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:01 PM (IST)
रांची में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे लोग, आज भी 49 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
रांची में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे लोग, आज भी 49 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन। जागरण

रांची, जासं । कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। गुरुवार को रांची में 49 केंद्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 10 केंद्रों पर कोविड-19 की जांच होगी। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करा सकते हैं। बुधवार को रांची में कुल 10661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। सरकारी अस्पतालों में कुल 8738 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।‌ प्राइवेट अस्पतालों में 1923 लोगों ने टीका लगवाया।

इन केंद्रों पर आज कराएं वैक्सीनेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,  बुंडू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग

स्वास्थ्य केंद्र  मांडर

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,  नामकुम

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़

अनगड़ा पंचायत

 बेड़ो पंचायत

 बुंडू पंचायत

 बुढ़मू पंचायत

चान्हो पंचायत

कांके  पंचायत

लापुंग पंचायत

 मांडर  पंचायत

नामकुम  पंचायत

 ओरमांझी पंचायत

रातू पंचायत

 सोनाहातू  पंचायत

 सिल्ली पंचायत

तमाड़   पंचायत

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन

 रिम्स कोविशील्ड

रिम्स कोवैक्सिन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन

कॉम0 सेन्टर अशोक नगर

 सी आर पी एफ

सी आई एस एफ - कोवैक्सिन

पुलिस लाइन

नगर निगम

 आई ए एस क्लब

आई एम ए रांची

एग्रीकल्चर भवन

यू पी एच सी चुटिया

 दैनिक जागरण ऑफिस कोकर

रेड क्रॉस

एन आई एफ टी हटिया

रामकृष्ण मिशन

सी बी आई ऑफिस

इन केंद्रों पर करा सकते हैं कोविड-19 की जांच

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नियर मंदिर अरगोड़ा

सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय डोरंडा

राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर रांची

जिला स्कूल शहीद चौक रांची

सैनिक मार्केट रांची

सी टी आई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल)

गौरी दत्ता स्कूल ऑपोजिट रामविलास पेट्रोल पंप रातू रोड रांची

हिंदी बालक मिडिल स्कूल पहाड़ी टोला शनि मंदिर के निकट

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सीसीएल कॉलोनी कांके

राजकीयकृत मध्य विद्यालय करम टोली रांची

chat bot
आपका साथी