पहली बार कुंभ में गूंजेगा राणी सती का मंगल पाठ

रांची : इस बार प्रयाग में लग रहे कुंभ में राणी सती का मंगल पाठ भी गूंजेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 07:58 AM (IST)
पहली बार कुंभ में गूंजेगा राणी सती का मंगल पाठ
पहली बार कुंभ में गूंजेगा राणी सती का मंगल पाठ

रांची : इस बार प्रयाग में लग रहे कुंभ में राणी सती का मंगल पाठ भी गूंजेगा। केड़ सती दादी की विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी और भागवत कथा तो होगी ही। रविवार को अग्रेसन भवन में श्री केडिया सभा राची के सहयोग से श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन की साध्वी सरस्वती ने यह जानकारी दी।

साध्वीजी ने बताया कि प्रयोग में 10 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च 2019 तक कुंभ मेला चलेगा। मेले में आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कुंभ मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष और सौभाग्य का विषय है कि प्रयागराज में संगम तट पर पवित्र कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है जहा देश की तीन पावन नदिया गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के इस संगम में कुंभ मेले के समय कई पारंपरिक भाषाओं और कई जनसमूहों का भी अद्भुत संगम होने वाला है। संगम तट पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान और पूजन की विशेष व्यवस्था है। कुंभ पर्व बौद्धिक, पौराणिक, ज्योतिष और वैज्ञानिकता का आधार भी है। कुंभ के मेले में तीन शाही स्नान सहित छह मुख्य स्नान पर्व होंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि श्री गणेशानंद आश्रम कैंप से संगम की दूरी 1.3 किलोमीटर है और मा गंगा की 500 मीटर है। कैंप में प्रति शाही स्नान पर 4000 भक्तों के आवास व भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जिसका शुभारंभ 30 दिसंबर से होगा। रोजाना दो से ढाई हजार लोग निश्शुल्क भोजन प्राप्त करेंगे।

--

प्लाईवुड के कमरे

वीआईपी व्यवस्था में प्लाईवुड के कमरे के साथ अटैच बाथरूम, 24 घटे गर्म पानी, कमरे में सुबह की चाय, मारवाड़ी-गुजराती भोजन की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन- एयरपोर्ट से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गई है। वीआईपी व्यवस्था के लिए जो अंश-दान लिया जा रहा है, वह कुंभ मेले में जन कल्याण एवं समाज सेवा के कार्य में खर्च किया जाएगा।

आयोजन में ललित केडिया, अरुण केडिया,पवन पोद्दार, सुरेशचंद्र अग्रवाल, राजकुमार केडिया, राजेंद्र केड़िया, सज्जन छावछरिया, मधु केडिया, सुनील केडिया, पदम जैन छबड़ा एवं विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य सदस्यों सहित राची शहर के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या उपस्थित हुए।

शाही स्नान

15 जनवरी को मकर संक्राति

4 फरवरी को मौनी अमावस्या

10 फरवरी को बसंत पंचमी

मुख्य स्नान

21 जनवरी को पौष पूर्णिमा

19 फरवरी को माघी पूर्णिमा व

4 मार्च को महाशिवरात्रि मुख्य स्नान पर्व होंगे।

---

होंगे कई कार्यक्रम

आश्रम में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक भागवत कथा होगी। 14 जनवरी को केड सती दादी की विशाल रथयात्रा निकलेगी। मंगल पाठ एवं भजन होगा। 15 को श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 28 जनवरी से 3 फरवरी तक फिर भागवत कथा होगी। तीन को राणी सती दादी की भव्य विशाल यात्रा निकलेगी। आठ से 10 फरवरी तक श्याम उत्सव होगा।

chat bot
आपका साथी