Coronavirus updates: रिम्स में ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी व कोरोना संदिग्ध मरीजों की ड्यूटी में डॉक्‍टर

Jharkhand. रिम्स में लगातार कोरोना के संदिग्ध इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिसे देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 09:05 AM (IST)
Coronavirus updates: रिम्स में ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी व कोरोना संदिग्ध मरीजों की ड्यूटी में डॉक्‍टर
Coronavirus updates: रिम्स में ओपीडी सेवा बंद, इमरजेंसी व कोरोना संदिग्ध मरीजों की ड्यूटी में डॉक्‍टर

रांची, जासं। रिम्स प्रबंधन ने रविवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके सुझाव के अनुसार अगले आदेश तक ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया है। रिम्स में लगातार कोरोना के संदिग्ध इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिसे देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। निदेशक डा. डीके सिंह ने कहा कि ओपीडी अचानक से बंद करने से इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही कोरोना पीडि़त के उचित इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों की आवश्यकता पड़ेगी।

इसे देखते हुए आदेश जारी करते हुए निदेशक ने सभी क्लीनिकल, पारा क्लीनिकल व नन क्लीनिकल विभाग के चिकित्सक अपने-अपने विभाग के सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टरों को इमरजेंसी सेवा के लिए तीन पाली में बांटकर उनके नाम व नंबर सहित सूची अधीक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की कार्यस्थल में उपस्थिति एचओडी को खुद कराने की भी बात कही।

chat bot
आपका साथी