Jharkhand: आइटीआइ में दाखिले के लिए होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग, गुरुवार से रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

ITI Admission 2020 Jharkhand राज्य के सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसे लेकर तिथियां निर्धारित कर दी हैं। इसके तहत पहली काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पर्षद द्वारा

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:17 PM (IST)
Jharkhand: आइटीआइ में दाखिले के लिए होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग, गुरुवार से रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया
आइटीआइ में दाखिले के लिए होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग। प्रतीकात्मक तस्वीर। जागरण

रांची (राज्य ब्यूरो)। राज्य के सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसे लेकर तिथियां निर्धारित कर दी हैं। इसके तहत पहली काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पर्षद द्वारा जारी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर्षद की वेबसाइट के माध्यम से होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि आठ अक्टूबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई त्रुटि होने पर संशोधन कर सकते हैं।

पर्षद 10 अक्टूबर को सीटों का आवंटन करेगा, जबकि 10-15 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। इसी तरह, दूसरी काउंसिलिंग के लिए 18-20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 21 अक्टूबर तक इसमें संशोधन किए जा सकेंगे। पर्षद 23 अक्टूबर को सीटों का आवंटन करेगा जबकि 26-29 अक्टूबर तक नामांकन होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी