चोरी के पैसे बांटने के विवाद में साथी को चाकू गोद मौत के घाट उतारा

रांची कडरू के दो अपराधियों के बीच चोरी-लूट के पैसे बांटने के विवाद में अपने ही साथी को चाक से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 06:17 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:39 AM (IST)
चोरी के पैसे बांटने के विवाद में साथी को चाकू गोद मौत के घाट उतारा
चोरी के पैसे बांटने के विवाद में साथी को चाकू गोद मौत के घाट उतारा

जागरण संवाददाता, रांची : कडरू के दो अपराधियों के बीच चोरी-लूट के पैसे बांटने के विवाद में एक की हत्या कर दी गई। कडरू हज हाउस के पास सरेआम मो. दानिश नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। उसे राजा उर्फ बौना उर्फ रांगा बिल्ला सहित चार अपराधियों ने मिलकर मार डाला। मामले में चारों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। इनमें मुख्य आरोपित राजा उर्फ रांगा बिल्ला, मो. जिल्लानी, आकिब और मो. बेलाल शामिल है। सभी कडरू के रहने वाले हैं।

पूछताछ में राजा ने बताया है कि दानिश ने उसका मोबाइल रख लिया था। इसके अलावा बंटवारा का विवाद था। सोमवार की रात मोबाइल और बंटवारे के विवाद में दानिश ने रांगा बिल्ला को अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पर लेटाकर धमकाया था। दूसरे दिन सुबह से ही रांगा बिल्ला चाकू लेकर उसे मारने के लिए घूम रहा था। जबकि राजा के दोस्तों ने दानिश को समझौता के नाम पर हज हाऊस के समीप बुलवाया। इसके बाद वहां तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसबीच राजा ने दानिश के पेट में चाकू गोद दिया। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले। स्थानीय लोग दानिश को खून से लतपथ देखकर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वहां अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। देर रात अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद की लिया गया है। गिरोह बनाकर करते थे लूट और चोरी : दानिश और राजा उर्फ रांगा बिल्ला ने मिलकर चोरी और लूट का गिरोह बना लिया था। इधर बंटवारा का विवाद में दानिश उनसे अलग हो गया था। इसबीच दोनों में अदावत शुरू हुई और फिर यह घटना हुई। बताया जा रहा कि किसी चोरी की घटना का पूरा पैसा दानिश ने रख लिया था। पैसे नहीं लौटाना पड़े, इसलिए दानिश हटिया में छुप कर रहा था। सोमवार की रात कडरू आया तो दोनों के बीच विवाद हुआ और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी। इससे पहले भी हटिया इलाके में दोनों के बीच मारपीट हुई थी। उस समय भी दानिश ने राजा की हत्या की कोशिश की थी। पकड़ना तो दूर, मुझे कोई टच भी नहीं कर सकता..

राजा उर्फ रांगा बिल्ला ने घटना से एक सप्ताह पहले टिक-टॉक वीडियो बनाया था। उसमें काला चश्मा पहनकर पैसे उड़ाता हुआ डायलॉग दिया था कि अरे मुझे पकड़ना तो दूर, कोई टच भी नहीं कर सकता। इस डायलॉग के साथ बड़ी संख्या में नोट भी उड़ा रहा था। आकिब और रांगा बिल्ला ने मिलकर टिक-टॉक बनाया था।

chat bot
आपका साथी