Jharkhand News: रांची रेलवे स्टेशन पर 8 किलो गांजा के साथ उड़ीसा का युवक गिरफ्तार

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। गिरफ्तार युवक उड़ीसा के सुंदरगढ़ के हाथीबाड़ी के गडिया टोली का रहने वाला है। युवक के पास से 8 किलो गांजा मिला है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 10:26 AM (IST)
Jharkhand News: रांची रेलवे स्टेशन पर 8 किलो गांजा के साथ उड़ीसा का युवक गिरफ्तार
रांची रेलवे स्टेशन पर गांजा के साथ पकड़ा गया उड़ीसा का युवक। जागरण

रांची, जासं । रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। गिरफ्तार युवक उड़ीसा के सुंदरगढ़ के हाथीबाड़ी के गडिया टोली का रहने वाला है। युवक के पास से 8 किलो गांजा मिला है। जीआरपी ने इस मामले में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। आरपीएफ के जवानों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर एक युवक गांजा लेकर आ रहा है।

इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान हरकत में आ गए और रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद हो गए। गेट पर चेकिंग बढ़ा दी गई। इसी दौरान जवानों ने देखा कि गेट के करीब एक युवक संदिग्ध हालत में टहल रहा है। शक होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई और बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 8 किलो गांजा निकला। यह गांजा दो -दो किलो के चार पैकेट में बनाया गया था। गौरतलब है कि रांची में बिहार और उड़ीसा से गांजे की तस्करी कई साल से हो रही है। कुछ दिन पहले ही आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर गांजा पकड़ा था।

आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि अब उन्होंने अपना नेटवर्क तैयार कर लिया है। गांजे की तस्करी की जानकारी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आरपीएफ के जवान अब न केवल रेल के माल की सुरक्षा में तैनात हैं, बल्कि रेल परिसर या ट्रेन में होने वाले अपराध को भी रोकने की कवायद में जुटे हैं। यह गिरफ्तारी भी उसी का हिस्सा है।

chat bot
आपका साथी