अब बीआइटी मेसरा के यूजी के सेकेंड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन 31 तक

बीआइटी मेसरा में यूजी के अंतर्गत सभी बीटेक पीबीएच बीएचएमसीटी व बैचरलर आफ आर्किटेक्चर के सेकेंड सेमेस्टर की रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। रविवार को डीन आफ अंडरग्रेजुएट स्टडीज प्रो. विभा रानी गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन का शुल्क भी 31 मई तक जमा होगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:10 AM (IST)
अब बीआइटी मेसरा के यूजी के सेकेंड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन 31 तक
अब बीआइटी मेसरा के यूजी के सेकेंड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन 31 तक। जागरण

रांची, जासं । बीआइटी मेसरा में यूजी के अंतर्गत सभी बीटेक, पीबीएच, बीएचएमसीटी व बैचरलर आफ आर्किटेक्चर के सेकेंड सेमेस्टर की रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। रविवार को डीन आफ अंडरग्रेजुएट स्टडीज प्रो. विभा रानी गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन का शुल्क भी 31 मई तक जमा होगा। छात्रों से कहा गया है कि अब फिर तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा लें। पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी।

इधर बीआइटी प्रबंधन ने एमटेक, एम. फार्मा, एमएससी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 10 जून कर दिया है। आवेदन के बाद टेस्ट होगा। इसके माध्यम से बीआइटी के मेसरा व पटना कैंपस में नामांकन होगा। इसके अलावा एमबीए में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 17 व 18 मई को गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स में से शार्टलिस्ट कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी