रमेश हत्याकांडः एनआइए ने मांगा झारखंड पुलिस से सहयोग

नक्सली सुधाकर रेड्डी के भाई की गिरफ्तारी मामले की जांच के लिए एनआइए को झारखंड पुलिस का सहयोग चाहिए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 10 Nov 2017 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 10 Nov 2017 11:06 AM (IST)
रमेश हत्याकांडः एनआइए ने मांगा झारखंड पुलिस से सहयोग
रमेश हत्याकांडः एनआइए ने मांगा झारखंड पुलिस से सहयोग

जागरण संवाददाता, रांची। विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड व चुटिया में कुख्यात नक्सली सुधाकर रेड्डी के भाई व सहयोगी की गिरफ्तारी मामले की जांच के लिए एनआइए को झारखंड पुलिस का सहयोग चाहिए। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने इन दोनों मामलों की जांच के लिए झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है।

एनआइए के एसपी सीवी सुब्बा रेड्डी ने एडीजी मुख्यालय पीआरके नायडू को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें झारखंड पुलिस से एक डीएसपी व दो इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें अनुसंधान में मदद मिल सके। एसपी सीवी सुब्बा रेड्डी ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखा है कि उन्होंने चुटिया थाने में 30 अगस्त 2017 को दर्ज चुटिया थाना कांड संख्या 180/2017 को टेक ओवर किया है और एनआइए ने अलग से एक केस दर्ज किया है।

यह केस भारी मात्रा में नकदी, सोना व अन्य दस्तावेज की बरामदगी से संबंधित है। यह मामला नक्सली सुधाकर रेड्डी के भाई एम. सत्यनारायण रेड्डी की गिरफ्तारी से जुड़ा है। उनके पास से लेवी के 25 लाख नकद, आधा किलोग्राम सोना व नक्सली दस्तावेज आदि मिले थे। सभी रुपये तेलंगाना ले जाए जा रहे थे।

झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी