Terror Funding: टीपीसी के छह उग्रवादियों पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट Ranchi News

इन छह उग्रवादियों में एनआइए के हाथों तीन गिरफ्तार हैं जबकि तीन भगोड़ा घोषित किए जा चुके हैं। इनपर आतंक कायम कर लेवी-रंगदारी से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 08:37 PM (IST)
Terror Funding: टीपीसी के छह उग्रवादियों पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट Ranchi News
Terror Funding: टीपीसी के छह उग्रवादियों पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। आम्रपाली व मगध कोलियरी प्रोजेक्ट से टेरर फंडिंग के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के छह उग्रवादियों पर द्वितीय पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इन छह उग्रवादियों में एनआइए के हाथों तीन गिरफ्तार हैं, जबकि तीन भगोड़ा घोषित किए जा चुके हैं। इनपर आतंक कायम कर लेवी-रंगदारी से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।

एनआइए ने टीपीसी कमांडर कमलेश गंझू व अन्य के विरुद्ध भारी मात्रा में नकदी व हथियार की बरामदगी के मामले में गत वर्ष 09 जुलाई 2018 को प्राथमिकी दर्ज की थी। तब कमलेश गंझू के घर में एनआइए ने छापेमारी की थी, जहां से 36 लाख 14 हजार रुपये नकद, एक नाइन एमएम की पिस्टल, एक एके-47 रायफल, दो मैगजीन व 152 कारतूस के अलावा नक्सली साहित्य मिले थे।  उग्रवादियों के घरों से सर्च के दौरान मिले थे भारी मात्रा में हथियार और रुपये
चार्जशीटेड छह उग्रवादियों में तीन की ही हुई है अब तक गिरफ्तारी
तीन फरार उग्रवादियों को एनआइए ने घोषित कर दिया है भगोड़ा, जारी है तलाश

एनआइए के अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि गिरफ्तार कमलेश गंझू व करमपाल गंझू टीपीसी के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों ही आरोपित टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, रिजनल कमांडर मुकेश गंझू, कोहराम व आक्रमण के साथ आपराधिक साजिश में शामिल हुए। हथियार का भय दिखाकर लोगों के आतंक कायम किया, विकास परियोजनाओं के ठेकेदारों को धमकाकर लेवी-रंगदारी वसूली और उस रुपये से आतंकी गतिविधियों का संचालन किया। चार्जशीट में एनआइए ने तर्क दिया है कि टीपीसी झारखंड में प्रतिबंधित संगठन है। इसके अधिकतर सदस्य पूर्व में सीपीआइ माओवादियों से जुड़े रहे हैं। जिन फरार तीन उग्रवादियों पर भी चार्जशीट दाखिल किया गया है, उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एनआइए का अनुसंधान जारी है। 

एनआइए ने जिनपर दाखिल की चार्जशीट
गिरफ्तार टीपीसी के उग्रवादी
- कमलेश गंझू (35), गांव टिकुलिया, चतरा, झारखंड।
- करमपाल गंझू उर्फ अनुज गंझू उर्फ अनीश जी उर्फ दानवीर गंझू (28), गांव ङ्क्षहदियाखुर्द, चतरा, झारखंड।
- अमर सिंह भोक्ता उर्फ लक्ष्मण गंझू उर्फ ललनजी उर्फ कोहराम जी उर्फ इब्राहिम जी उर्फ अमर गंझू (37), गांव नावाडीह, चतरा, झारखंड।

भगोड़े टीपीसी उग्रवादी, जिनपर चार्जशीट
- गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी, गांव लट्टू सहावन, झारखंड।
- मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर गंझू, गांव कुटील, चतरा, झारखंड।
- आक्रमण जी उर्फ नेता जी उर्फ रवींद्र गंझू उर्फ राम विनायक सिंह भोक्ता उर्फ विनायक सिंह भोक्ता, गांव मनातू, चतरा, झारखंड।
 

chat bot
आपका साथी