यूजीसी नेट परीक्षा में बढ़े 10 हजार परीक्षार्थी

रांची : विद्यार्थियों में प्रोफेसर बनने की चाहत बढ़ी है। इस बार 10 हजार अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 07:28 AM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 07:28 AM (IST)
यूजीसी नेट परीक्षा में बढ़े 10 हजार परीक्षार्थी
यूजीसी नेट परीक्षा में बढ़े 10 हजार परीक्षार्थी

रांची : विद्यार्थियों में प्रोफेसर बनने की चाहत बढ़ी है। पांच नवंबर 2017 को हुई नेट की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की संख्या की तुलना में इस बार बड़ा इजाफा हुआ है। आठ जुलाई 2018 को होनेवाली परीक्षा में रांची के 45 केंद्रों पर 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। नवंबर 2017 की तुलना में 2018 की परीक्षा में 10 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं। बीते नवंबर में 26 केंद्रों पर 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। छह वर्षो में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। 2012 की तुलना में तो इस बार दोगुने से भी अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। आठ जुलाई की परीक्षा में परीक्षार्थियों को केंद्र में सुबह सात बजे से प्रवेश मिलने लगेगा। परीक्षा शुरू होने (सुबह 9:30) के बाद केंद्र में प्रवेश किसी भी हाल में नहीं मिलेगा। पहली बार सभी केंद्रों पर लगेगा जैमर

इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती जाएगी। पहली बार नेट परीक्षा में सभी केंद्रों पर जैमर लगा रहेगा। जिला पुलिस-प्रशासन की पेट्रोलिंग होगी। इसके अलावा सीबीएसई दिल्ली द्वारा 55 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ये सभी केंद्रों पर रहेंगे। कुछ सेंटर पर दो पर्यवेक्षक भी होंगे। परीक्षा के दिन सीबीएसई के छह प्रतिनिधि विभिन्न केंद्रों का दौरा करेंगे। इस बार दो पत्रों की परीक्षा

परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा कोई एक पहचानपत्र व ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन सहित दो फोटोग्राफ साथ में रखना है। इस बार परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब नेट की परीक्षा केवल दो पत्रों की होगी। पहले तीन पत्रों की परीक्षा होती थी। दो पत्रों में पहला पत्र 9:30 से 10:30 बजे और दूसरा पत्र 11 से एक बजे तक होगी। दोनों पत्रों के बीच जो आधे घंटे का समय है, उसमें विद्यार्थियों को सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। क्वाइलिफाई के लिए चाहिए 40 प्रतिशत अंक

परीक्षा विशेषज्ञ पीके पाठक ने बताया कि पहले पत्र में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। इसी तरह द्वितीय पत्र में 100 प्रश्न होंगे। यहां भी हर प्रश्न दो-दो अंकों का होगा। यानी कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र में क्वाइलिफाई करने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। एससी व एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक चाहिए। होगी हाई सिक्यूरिटी जांच

परीक्षार्थियों को केंद्र के प्रवेश द्वार से हाई सिक्यूरिटी जांच से गुजरना होगा। परीक्षार्थियों को घड़ी भी साथ रखने की इजाजत नहीं होगी। हर कमरे में दीवार घड़ी लगाने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा परीक्षार्थी को मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस, कैलकुलेटर, लॉग टेबल या किसी तरह का कागजात भी रखने की इजाजत नहीं होगी। उत्तरपुस्तिका में किसी प्रकार की गलती होने पर व्हाइटनर या अन्य कोई द्रव्य पदार्थ से मिटाया नहीं जा सकेगा।

-------

परीक्षा वर्ष - परीक्षार्थियों की संख्या

जून 2012-12200

दिसंबर 2012-13600

जून 2013-14000

दिसंबर 2013-13211

जून 2014-12538

दिसंबर 2014-16303

जून 2015- 12,464

दिसंबर 2015-16,975

जुलाई 2016- 16,500

जनवरी-2017- 20,700

नवंबर- 2017- 20,000

chat bot
आपका साथी