रिम्स में वैक्सीन नहीं लेने वालों का नाम डाला जाएगा रिफ्यूजल लिस्ट में

रिम्स में कोविड टीकाकरण की गति काफी धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:40 AM (IST)
रिम्स में वैक्सीन नहीं लेने वालों का नाम डाला जाएगा रिफ्यूजल लिस्ट में
रिम्स में वैक्सीन नहीं लेने वालों का नाम डाला जाएगा रिफ्यूजल लिस्ट में

जागरण संवाददाता, राची : रिम्स में कोविड टीकाकरण की गति काफी धीमी है। स्वास्थ्य विभाग के साथ डीसी ने भी कई बार इस पर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर रिम्स निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि गुरुवार तक जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है, उनका नाम शुक्रवार को रिफ्यूजल लिस्ट में डाल दिया जाएगा। उसके बाद किसी प्रकार की वैक्सीन लेने का दावा नहीं किया जा सकेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जो लोग टीका नहीं लेना चाहते हैं वह सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरकर दें।

रिम्स निदेशक की ओर से सभी विभागीय प्रधान को इसकी सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी। बता दें कि रिम्स में टीकाकरण की धीमी प्रगति पर स्वास्थ्य सचिव, अभियान निदेशक के साथ साथ उपायुक्त ने भी आपत्ति जताई थी। अभियान निदेशक ने तो हर दिन दिए जाने वाले टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए रिम्स प्रबंधन को सात दिनों में इसे पूरा करने का पत्र 12 फरवरी को भेजा था। इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद 20 फरवरी को निदेशक ने कोविड टास्कफोर्स व वैक्सीन को-आíडनेटर के साथ एक बैठक की। इसमें टीकाकरण को बढ़ाने को लेकर सभी विभागाध्यक्ष, सफाई एवं सुरक्षा एजेंसी को पत्र लिखकर अपने कíमयों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि जो लोग टीका नहीं लेना चाहते हैं वह सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरकर दें। अन्यथा 25 फरवरी के बाद टीका नहीं लेने वालों का नाम रिफ्यूजल लिस्ट में भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी