Jharkhand Nikay Chunav 2020: झारखंड में 8 नगर निकायों का चुनाव टला, पढ़ें चुनाव आयोग का आदेश

Jharkhand Nikay Chunav 2020 postponed झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ नगरपालिकाओं में होनेवाला चुनाव स्थगित कर दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 01:29 PM (IST)
Jharkhand Nikay Chunav 2020: झारखंड में 8 नगर निकायों का चुनाव टला, पढ़ें चुनाव आयोग का आदेश
Jharkhand Nikay Chunav 2020: झारखंड में 8 नगर निकायों का चुनाव टला, पढ़ें चुनाव आयोग का आदेश

राज्य ब्यूरो। Jharkhand Nikay Chunav 2020 postponed झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आठ नगरपालिकाओं में होनेवाला चुनाव को स्थगित कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि  कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी। यह चुनाव पहले मई-जून माह में होना था। इससे पहले चुनाव आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें निकाय चुनाव 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि झारखंड में आठ नगरपालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है। जिन नगर निकायों का चुनाव टाला गया है, उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी