झारखंड के 35 लाख बच्चों को मिलेंगे स्‍कूल बैग, मुंबई और गाजियबाद की कंपनियों को टेंडर Ranchi News

कक्षा एक से दो के लिए प्रति बैग 138 रुपये कक्षा तीन से पांच के लिए 148 रुपये तथा कक्षा छह से आठ के लिए 155 रुपये की दर तय हुई है। कंपनियां प्रखंड स्तर पर बैग की आपूर्ति करेंगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:04 PM (IST)
झारखंड के 35 लाख बच्चों को मिलेंगे स्‍कूल बैग, मुंबई और गाजियबाद की कंपनियों को टेंडर Ranchi News
झारखंड के 35 लाख बच्चों को मिलेंगे स्‍कूल बैग, मुंबई और गाजियबाद की कंपनियों को टेंडर Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 35 लाख बच्चों को स्कूल बैग देने का निर्णय लिया है। इसे लेकर गुरुवार को टेंडर फाइनल हो गया। बैग आपूर्ति के लिए दो कंपनियों का चयन हुआ है। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए गाजियाबाद की कंपनी विनिष्मा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड तथा कक्षा छह से आठ के लिए हाई स्पिरिट कॉमर्शियल वेंचर, मुंबई का चयन किया गया है। कक्षा एक से दो के लिए प्रति बैग 138 रुपये, कक्षा तीन से पांच के लिए 148 रुपये तथा कक्षा छह से आठ के लिए 155 रुपये की दर तय हुई है। कंपनियां प्रखंड स्तर पर बैग की आपूर्ति करेंगी।

देसी गायों का संरक्षण करे सरकार : आचार्य बिमल

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सनातन धर्म के झारखंड-बिहार के क्षेत्र मंत्री आचार्य वीरेंद्र बिमल ने देसी गायों के संरक्षण की मांग सरकार से की है। डोरंडा स्थित गौरीशंकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गोरक्षा तथा गोसंवद्र्धन पर जोर देते हुए देसी नस्ल की गायों की संख्या कम होने पर चिंता जताई। कार्यक्रम में गंगा तथा गायत्री मंत्री पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में डॉ. पीसी बेहरा, दिव्यप्रकाश, ब्रजेश सिंह, हरेकृष्ण पांडेय आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी