मिसेज इंडिया 2019 की फर्स्‍ट रनरअप रांची की मधुलिका बनीं फैशन आइकॉन Ranchi News

Jharkhand. रांची की मधुलिका पाठक मुबंई में आयोजित मिसेज इंडिया आइएमपी-2019 की फर्स्‍ट रनरअप रही। मधुलिका पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। इसके साथ ही दो बच्चों की मां भी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:03 PM (IST)
मिसेज इंडिया 2019 की फर्स्‍ट रनरअप रांची की मधुलिका बनीं फैशन आइकॉन Ranchi News
मिसेज इंडिया 2019 की फर्स्‍ट रनरअप रांची की मधुलिका बनीं फैशन आइकॉन Ranchi News

रांची, [अमन मिश्रा]। रांची की मधुलिका पाठक मुबंई में आयोजित मिसेज इंडिया आइएमपी-2019 की फर्स्‍ट रनरअप रही। मधुलिका पाठक देशभर से 30 चयनित प्रतिभागियों के बीच कंपीट करते हुए मिजेस इंडिया-19 की फर्स्‍ट रनरअप बनी। मधुलिका पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। इसके साथ ही दो बच्चों की मां भी है। इन्होंने अपनी पढ़ाई रांची के ही वीमेंस कॉलेज से पूरी की है।

खास बात यह है कि बिना किसी प्रोफेशनल मॉडलिंग किए ही मधुलिका ने पहली बार में इस खिताब के इतनी करीब पहुंची। मधुलिका का अगला लक्ष्य इस खिताब को अपने नाम करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी बड़े मुकाम तक पहुंचने में एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है। यहां एस्टर फाइन आरटी एजुकेशन इवेंट कंपनी मधुलिका का प्लेटफॉर्म बना।

उन्होंने आस्ट्राफाइन आरटी एजुकेशन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। मधुलिका ने बताया कि बिना किसी सपोर्ट के किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा जा सकता है। इसमें उन्होंने अपने पति को क्रेडिट देते हुए कहा कि बिना इनके सपोर्ट के यहां तक पहुंचना संभव नहीं था। पति ने ही हमेशा भरोसा दिलाया कि मैं इसमें भाग लेकर अंतिम पड़ाव तक पहुंच सकती हूं।

शादी के बाद किया फैशन डिजाइनिंग, फिर शुरू की मॉडलिंग

मधुलिका ने बताया कि मॉडलिंग में रुचि तो बचपन से थी, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया। शादी के बाद वेंचर इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। फिर कई लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े बनाकर मॉडलों को पहनाए। काफी समय बीतने के बाद यह एहसास हुआ कि जब मेरे डिजाइन किए कपड़े पहन के मॉडल्स रैंप पर उतर सकते है तो मैं क्यों नहीं?...

उसके बाद मधुलिका की रुचि फिर से मॉडलिंग की ओर बढ़ी। शुरुआत में मॉडल्स को ट्रेनिंग देने का काम करती थी। फिर खुद भी कई मॉडलिंग कंपिटिशन में शामिल होकर विजेता बनी। मन में काफी जोश और उत्साह आता गया। लोगों का भी काफी सपोर्ट मिला। सबसे बड़ी बात परिवार से भी मॉडिलिंग में करियर बनाने की बात पर पॉजिटिव रिस्पोंस मिला।

मिसेज झारखंड-18 भी रह चुकी है मधुलिका

मधुलिका मिसेज इंडिया से पहले पिछले साल मिसेज झारखंड-18 में भी हिस्सा लेकर विजेता रह चुकी है। उन्होंने बताया कि मिसेज इंडिया के फाइनल राउंड तक पहुंचने में उनकी खूबसूरती के साथ आइक्यू लेवल, डांसिंग स्किल्स और लोगों से संवाद कौशल का बड़ा रोल रहा।

मधुलिका ने मॉडलिंग में रुचि रखने वाली लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप हार्ड वर्किंग हो और पेशेंस के साथ पॉजिटिव अप्रोच रखते हो तो आप अपना लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकते हो। उन्होंने कहा कि सपने देखो, तभी उसे पूरा कर सकते हो। सपने देखना कभी छोडऩा नहीं चाहिए। हर उम्र में सपने देखने की आजादी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी