इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान ने रांची समेत कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 03:56 PM (IST)
इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

जागरण संवाददाता, रांची। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग रांची केंद्र ने शुक्रवार को रांची समेत कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 22 जुलाई को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25-26 जुलाई को रांची समेत कई इलाके भारी वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

यह सिलसिला पूरे दिन भर चलने का पूर्वानुमान है। गुरुवार को भी रांची में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर कई इलाकों में बारिश होती रही। 7.4 मिमी से ज्यादा बारिश का आकड़ा दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। जमशेदपुर में 0.8 मिमी बारिश हुई और अधिकतम 30.2 और न्यूनतम 25.4 डिग्री तापमान रहा। डालटनगंज में अधिकतम 30 और न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यहां एक मिमी बारिश हुई। 

10 साल में इस वर्ष रांची में सबसे कम बारिश
राजधानी रांची में अभी पूर्ण रूप से मानसून का दौर है, परंतु जुलाई के तीसरे सप्ताह के अंत में भी यहां अपेक्षाकृत कम बारिश हो रही है। पिछले 10 साल में इस वर्ष जुलाई माह में अब तक सबसे कम बारिश हुई है। यदि वर्ष 2007 में छह जुलाई के आकड़े को देखें, तो इस दिन 70 मिमी बारिश हुई थी।

वर्ष 2016 में चार जुलाई को 117 मिमी बारिश हुई थी। वर्ष 2011 में 21 जुलाई को 47 मिमी बारिश हुई थी। यदि इस वर्ष एक से 20 जुलाई के बारिश के आकड़ों को देखें, तो इस दौरान दो मिमी से लेकर आठ मिमी तक ही बारिश पाई है।

यह भी पढ़ेंः छात्र के कहने पर निर्वस्त्र हो गई दारोगा की बेटी, बनाया अश्लील वीडियो

यह भी पढ़ेंः चारा घोटालाः सीबीआइ कोर्ट में फिर हाजिर होंगे लालू यादव

 

chat bot
आपका साथी