UPSC Civil Services Result 2018: मेकॉन के इंजीनियर देवराज दास को 529वां रैंक

UPSC Civil Services Result 2018. देवराज बताते हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली। अलबत्ता पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से इसकी तैयारी को लेकर जुड़ा रहा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 10:38 AM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 10:38 AM (IST)
UPSC Civil Services Result 2018: मेकॉन के इंजीनियर देवराज दास को 529वां रैंक
UPSC Civil Services Result 2018: मेकॉन के इंजीनियर देवराज दास को 529वां रैंक

रांची, राज्य ब्यूरो। UPSC Civil Services Result 2018 - रांची के मेकॉन के सीनियर डिजाइन इंजीनियर देवराज दास को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 529वां स्थान मिला है। यह उनका तीसरा प्रयास था। आइआइटी, खडग़पुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करनेवाले देवराज नौकरी करते हुए भी लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते रहे। इन्होंने कोलकाता के साउथ प्वाइंट हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

देवराज बताते हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली। अलबत्ता रांची के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से इसकी तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश लेते रहे। इन्होंने इस परीक्षा में अपना वैकल्पिक पत्र राजनीति विज्ञान रखा था। कम स्कोरिंग होते हुए इस विषय को रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विषय पर पकड़ और कड़ी मेहनत से यह सब गौण हो जाता है। बताते हैं कि वर्ष 2009 से वे मेकॉन में कार्यरत हैं। उनके पिता गणेश चंद्र दास मुंबई में बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं, जबकि मां रत्ना दास गृहिणी हैं।

chat bot
आपका साथी