झारखंड में अगले साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से..

20 फरवरी से वर्ष 2019 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:08 AM (IST)
झारखंड में अगले साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से..
झारखंड में अगले साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से..

रांची, जासं। वर्ष 2019 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा छह मार्च और इंटर की 12 मार्च तक चलेगी। इसी तरह मैट्रिक का रिजल्ट 20 मई व इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का 30 मई को जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले 11 सितंबर 2018 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसी तरह कक्षा नौवीं की परीक्षा 4 से 9 फरवरी 2019 तक तथा ग्यारहवीं की परीक्षा 7 से 16 फरवरी 2019 तक होगी। मॉडल विद्यालयों के लिए परीक्षा 4 अप्रैल 2019 को और रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में नामंाकन के लिए परीक्षा 14 जून 2019 को और रिजल्ट 28 जून को जारी होगा। वोकेशनल की परीक्षा 12 से 15 मार्च और रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया जाएगा। आठवीं की परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा जैक के शैक्षिक पंचांग-2019 का विमोचन किया गया।

सभी के प्रमाणपत्र अब डिजी लॉकर में उपलब्ध : विधानसभाध्यक्ष ने डिजी लॉकर का उद्घाटन किया। इसमें वर्ष 2008 से 2018 तक की परीक्षाओं में शामिल एक करोड़ विद्यार्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र उपलब्ध हैं। विद्यार्थी डिजीलॉकर.जीओभी.इन से डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। क्यूआर कोड प्रमाणपत्र की वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

वर्ष 2017 के टॉपर्स

मैट्रिक- प्रथम-गुंजन पाल-जिला स्कूल दुमका, द्वितीय- आकाश कुमार-हाई स्कूल, सरवन देवघर

द्वितीय- सौरभ अनिल-हाई स्कूल

इंटरमीडिएट कला : प्रथम- अंशु टोप्पो-संत अन्ना इंटर कॉलेज, रांची

द्वितीय- अमिता कोटका-उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची, द्वितीय- वैष्णवी कुमारी-उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची

तृतीय- सचिन सिंह-संत आर्या इंटर कॉलेज बोकारो

इंटर विज्ञान : प्रथम- प्रकाश रजक- एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज-धनबाद

द्वितीय- रूपा कुमारी- उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची

तृतीय- सुदीप साव-आरएलएसवाई, कोडरमा

इंटर कॉमर्स

प्रथम- अपूर्वा सिंह- उर्सूलाइन, राची

द्वितीय- मनीषा कुमारी-उर्सूलाइन, रांची

द्वितीय- रितिका-उर्सूलाइन, रांची

तृतीय- फातिमा रसीद- उर्सूलाइन, रांची

वर्ष 2018 के टॉपर्स : मैट्रिक

प्रथम- तुषार रंजन-आवासीय विद्यालय नेतरहाट

द्वितीय- अमित कुमार-आवासीय विद्यालय नेतरहाट

तृतीय- अमिषा कुमारी- इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग

इंटरमीडिएट कला

प्रथम-गौरव अंकित-सेंट जेवियर्स रांची

द्वितीय- रिचा मेहरा- उर्सूलाइन, रांची

तृतीय- सिद्धार्थ हेंब्रम- मारवाड़ी प्लस टू, चक्रधरपुर

इंटर विज्ञान

प्रथम-दीपक कुमार-सेंट जेवियर्स, रांची

द्वितीय- काजल कुमारी-सेंट जेवियर्स, रांची

तृतीय- निशांत संकल्प- इंटर कॉलेज, हजारीबाग

इंटर वाणिज्य

प्रथम- शांभवी कुमारी-उर्सूलाइन, राची

द्वितीय- नायाब आरजू-उर्सूलाइन, रांची

द्वितीय- विशाखा कुमारी-उर्सूलाइन, रांची

तृतीय- नफीसा समद-उर्सूलाइन, रांची

--------------

वर्ष 2017 के टॉपर्स स्कूल व जिला

मैट्रिक-आवासीय विद्यालय, नेतरहाट

इंटर- उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची

मैट्रिक-चतरा जिला-जितेंद्र सिंह, डीसी एवं शिवनारायण साह, डीइओ

इंटर-कोडरमा जिला-भुवनेश सिंह, डीसी व शिवनारायण साह, डीइओ

------------

वर्ष 2018 के टॉपर्स स्कूल व जिला

मैट्रिक-इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, हजारीबाग

इंटर- उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची

मैट्रिक-हजारीबाग जिला-रविशंकर शुक्ला, डीसी एवं रतन कुमार सिंह, डीइओ

इंटर-हजारीबाग जिला-रविशंकर शुक्ला, डीसी व रतन कुमार सिंह, डीइओ

chat bot
आपका साथी