दिसंबर में बस दो दिन शुभ लग्‍न, 10 और 15 को ही बजेगी शहनाई, 16 दिसंबर से खरमास

इस बार गुरु के अस्‍त होने से नवंबर माह में शादी विवाह आदि का मुहूर्त नहीं है। खरमास 16 दिसंबर को संध्या 6:25 बजे से 14 जनवरी को रात्रि 2:13 बजे तक रहेगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:48 PM (IST)
दिसंबर में बस दो दिन शुभ लग्‍न, 10 और 15 को ही बजेगी शहनाई, 16 दिसंबर से खरमास
दिसंबर में बस दो दिन शुभ लग्‍न, 10 और 15 को ही बजेगी शहनाई, 16 दिसंबर से खरमास

रांची, जासं। कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थानी एकादशी कहते हैं क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा का परित्याग कर ब्रह्मांड के पालन में तत्पर हो जाते हैं। प्राय: देवोत्थानी एकादशी के उपरांत विवाहादि मांगलिक कार्य के मुहूर्त बनते हैं। देवोत्थानी एकादशी दिनांक 19 नवंबर सोमवार को है।

विवाह मुहूर्त में गुरु व शुक्र को अस्त नहीं होना चाहिए तथा सूर्य को भी गुरु के राशि में नही होना चाहिए। इस बार देवोत्थानी एकादशी से पूर्व दिनांक 13 नवंबर को ही गुरु अस्त हो रहे हैं। इस प्रकार देवोत्थानी एकादशी के उपरांत भी विवाहादि कार्य मुहूर्त गुरु अस्त के कारण नहीं बन रहा है। गुरु उदय सात दिसंंबर शुक्रवार को हो रहे हैं, तदुपरांत मांगलिक कार्य मुहूर्त प्रारम्भ होंगे। पुन: खरमास में मंगलकार्य वर्जित होने से मुहूर्त का अभाव रहेगा।

खरमास रविवार 16 दिसंबर को संध्या 6:25 बजे से शुरु होकर 14 जनवरी को रात्रि 2:13 बजे तक रहेगा। इस प्रकार नवंबर माह में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। दिसंबर माह में भी केवल दो विवाह मुहूर्त है 10 दिसंबर एवं 15 दिसंबर। पुन: विवाह मुहूर्त का प्रारभ खरमास के उपरांत 17 जनवरी 2019 से होगा। वर्ष 2019 में विवाह मुहूर्त अत्यधिक मिलेंगे। ।। शुभमस्तु।। -पं. रमा शंकर तिवारी, ज्योतिषाचार्य ।                               

chat bot
आपका साथी