संशोधित-कल 345 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

-मुख्यमंत्री होंगे शामिल, राज्य के कलाकार पेश करेंगे रंगारंग कार्यक्रम -ढोल-नगाड़ों के बी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 08:45 AM (IST)
संशोधित-कल 345 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह
संशोधित-कल 345 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

रांची : केंद्रीय सरना समिति की ओर से रविवार, 24 जून को आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय सामूहिक विवाह में 345 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस सामूहिक विवाह में गरीब और कमजोर युवक-युवतियों का विवाह बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम खेलगांव में होगा। विवाह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद, विधायक, महापौर, उप-महापौर और पार्षद होंगे। शहर के प्रबुद्ध लोग भी वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित होंगे।

मुख्य पहान जगलाल पहान ने बताया कि शादी पूरे पारंपरिक ढंग से कराई जाएगी। इस विवाह में आदिवासियों के साथ-साथ गैर-आदिवासियों का भी विवाह कराया जाएगा। सबकी अपनी-अपनी रीति से शादी होगी। सिंदूर-कजरउटी के साथ आठ बजे प्रात: विवाह का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि रविवार का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। पारंपरिक नगाड़ों और ढोल के साथ विवाह कराया जाएगा। यही नहीं, जाने-माने कलाकार पवन, पंकज, ज्योति, मनोज शहरी आदि रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे।

प्रेस वार्ता में संजय तिर्की, संरक्षक रामसहाय सिंह मुंडा, ललित कच्छप, मेघा उरांव, डब्ल्यू मुंडा, विनय टोप्पो, नीरा टोप्पो, चंदा देवी, सरस्वती देवी, शोभा कच्छप, वार्ड पार्षद रोशनी खलखो, आकाश उरांव, गौतम मुंडा, जगन्नाथ तिर्की, मीणा तिर्की, उषा, महेश टोप्पो आदि उपस्थित थे। वैवाहिक कार्यक्रम

10.30 कड़सा कार्यक्रम

11 बजे से बरात आगमन

11.30 पर सामूहिक विवाह

12.30 पर वर-वधू को आशीर्वाद

2.30 पर चुमावन व प्रीतिभोज

4.30 बेटी विदाई

---------

ये हैं आयोजक

अध्यक्ष फूलचंद तिर्की

कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा

महासचिव संजय तिर्की

मुख्य पाहन जगलाल पाहन

संरक्षक समीर उरांव-राज्यसभा सांसद, सुनील फकीरा कच्छप, राम सहाय मुंडा, ललित कच्छप, संदीप उरांव, विनोद भगत। वर-वधू को जो दी जाएगी सामग्री

बक्सा, पलंग, गद्दा, तकिया, थाली कटोरा, गिलास, बेलन-चौकी, बालटी, गैस चूल्हा-पांच किलो, पायल, बिछिया, चेन, पंखा, झुमका, नोज ¨रग, हाथ घड़ी, लोटा, गोदरेज।

chat bot
आपका साथी