एसीबी के हत्थे चढ़ा मनरेगा सहायक अभियंता

जागरण संवाददाता, रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा का सहायक अभियं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:25 PM (IST)
एसीबी के हत्थे चढ़ा मनरेगा सहायक अभियंता
एसीबी के हत्थे चढ़ा मनरेगा सहायक अभियंता

जागरण संवाददाता, रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा का सहायक अभियंता आनंद पाडेय को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अव्वल मोहल्ला स्थित भाड़े के मकान से शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उन्हें अपने साथ हजारीबाग ले गए। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के जागी पंचायत के सरैया गाव निवासी अजीत यादव चौदहवीं वित्त से पीपीसी की एक योजना का क्त्रियान्वयन करा रहा है। जिसका प्राक्कलित राशि 1.95 लाख रुपये है। योजना के तहत रामसेवक यादव के घर से गुरूदयाल यादव के घर तक पीपीस पथ का निर्माण करना है। योजना का निर्मण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। प्राक्कलन के विरूद्ध संबंधित कनीय अभियंता ने एक लाख रुपये का एमबी किया था। राशि की निकासी के लिए एमबी पर सहायक अभियंता का अनुमोदन अनिवार्य होता है। जिसके एवज में आनंद कुमार पाडेय ने पाच हजार रुपये रिश्वत की माग की थी। जिसके आलोक में लाभुक अजीत यादव ने इसकी शिकायत हजारीबाग स्थित एसीबी कार्यालय में की। शियकत की सत्यतता को परखने के लिए एसीबी के एक अधिकारी यहा पहुंचे और स्थिति का आकलन किया। उसके बाद 26 मई को डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम उनके आवास पर छापेमारी की और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इधर दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसीबी के अधिकारी जबर्दस्ती उनके हाथों में रुपया थमा दिया था। ज्ञात हो एसीबी की टीम ने शनिवार की सुबह करीब दस बजे मनरेगा के सहायक अभियंता आनंद पाडेय को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी अव्वल मोहल्ला स्थित भाड़े के मकान से हुई है। एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी