रांची में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख लूटे

सूचना मिलने के बाद कांके थानेदार राजीव रंजन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बैंक स्टाफ से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 05:39 PM (IST)
रांची में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख लूटे
रांची में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख लूटे
रांची, जेएनएन। झारखंड में रांची के कांके थाना क्षेत्र के बुकरु चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से अज्ञात अपराधी पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। अपराधी बैंक से पैसा लूटने के बाद पतरातू की तरफ भाग गए। सूचना मिलने के बाद कांके थानेदार राजीव रंजन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बैंक स्टाफ से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में दो माह पहले भी अपराधियों ने पैसे लूटे थे। इस मामले में पुलिस ने ओडिशा से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के पैसे, हथियार और कई समान बरामद किया था। 

chat bot
आपका साथी