दाल कारोबारी के कर्मी से आठ लाख की लूट

रांची : पिस्का मोड़ स्थित नारायण गेस्ट हाउस के पास से अज्ञात अपराधियों ने दाल कारोबारी गा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 07:38 AM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 07:38 AM (IST)
दाल कारोबारी के कर्मी से आठ लाख की लूट
दाल कारोबारी के कर्मी से आठ लाख की लूट

रांची : पिस्का मोड़ स्थित नारायण गेस्ट हाउस के पास से अज्ञात अपराधियों ने दाल कारोबारी गोपाल प्रसाद खेतान के कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से आठ लाख रुपये व बाइक लूट लिया है। घटना शुक्रवार शाम की है। पंडरा बाजार समिति में दाल कारोबारी गोपाल प्रसाद खेतान की दुकान है। हथियार के बल पर लाखों रुपये व बाइक लूटने के बाद अपराधी पंडरा की ओर भाग गए। लूटपाट की घटना के बाद सुरेंद्र ने मामले की जानकारी मालिक के बेटे संदीप को दी। इसके बाद मामले की जानकारी पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा को दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, पंडरा ओपी प्रभारी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ किया। लेकिन, किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इस मामले में कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। जल्द आरोपित को पकड़ कर लूटा हुआ पैसा बरामद किया जाएगा।

::::::::::::::::::::

रेनकोट पहन कर निकला आगे, तो अपराधी ने दिया घटना को अंजाम

पीड़ित कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शाम के समय मार्केट से पैसा वसूल कर पंडरा बाजार समिति स्थित दुकान लौट रहा था। पिस्का मोड़ के पास बारिश के कारण सड़क किनारे खड़े होकर रेनकोट पहनने लगा। रेनकोट पहन कर आगे बढ़ा कि अज्ञात दो अपराधी धक्का देते हुए हथियार सटा दिए। दोनों अपराधियों की उम्र करीब 22 से 24 के बीच है। इसके बाद अपराधी बाइक लेकर पंडरा की ओर भाग गए। बाइक की डिक्की में आठ लाख रुपये थे। रुपये वसूल कर लौट रहा था

सुरेंद्र ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी मार्केट से पैसा वसूलने गया था। शाम के समय चौधरी बगान से 4 लाख, मेवा सेंटर अपर बाजार से 2 लाख और हरीश अग्रवाल गौशाला चौक से 2 लाख रुपये वसूले थे। प्रत्येक दिन 70 से 80 हजार रुपये मार्केट से लेकर दुकान पहुंचता था। काफी दिनों के बाद शुक्रवार को ज्यादा पैसा मार्केट से वसूले थे।

:::::::::::::::::::::::

दोनों अपराधी चेहरे पर लपेटे हुए थे गमछा

पीड़ित ने बताया कि पिस्का मोड़ स्थित नारायण गेस्ट हाउस के पास जिस जगह पर रुका था। उससे कुछ आगे दो युवक खड़े थे। दोनों अपने-अपने चेहरे पर गमछा लपेटे हुए थे। रेनकोट पहना कर जैसे आगे बढ़े, तभी दोनों अपराधी हथियार लेकर सामने आएं और बाइक व पैसा लूटकर भाग गए।

chat bot
आपका साथी