CAA Support: कर्फ्यू हटते ही लोहरदगा में सड़कों पर हुजूम; देखें बुधवार की ताजा तस्‍वीरें

CAA Support Curfew Relaxed in Lohardaga on 29th January 2020 बुधवार को लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद हजारों लोग बाजार में खरीददारी के लिए पहुंचे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 05:09 AM (IST)
CAA Support: कर्फ्यू हटते ही लोहरदगा में सड़कों पर हुजूम; देखें बुधवार की ताजा तस्‍वीरें
CAA Support: कर्फ्यू हटते ही लोहरदगा में सड़कों पर हुजूम; देखें बुधवार की ताजा तस्‍वीरें

रांची, जेएनएन। CAA Support : Curfew Relaxed in Lohardaga on 29th January 2020 बुधवार को लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद हजारों लोग बाजार में खरीददारी के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में काफी भीड़भाड़ देखी गई। पिछले छह दिनों से अपने घरों में कैद लोगों ने अपनी जरूरत के सामान खरीदने के साथ ही करीब दो घंटे तक खुली हवा में सांस ली। कर्फ्यू हटाए जाने के दौरान प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। चौक-चौराहों पर तैनात सुरक्षा बलों ने लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी।

 

कर्फ़्यू के कारण आज भी बंद रहेंगे लोहरदगा के सभी स्कूल-कालेज

लोहरदगा में कर्फ़्यू के मद्देनज़र ज़िले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कालेज एवं स्कूल 29 जनवरी को बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पधाधिकारी रतन महावर ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल-कालेज 30 जनवरी के बाद निरंतर संचालित करने की जानकारी समय से विद्यालय प्रबंधन को करा दी जाएगी।

बता दें कि लोहरदगा में 23 जनवरी को निकले तिरंगा यात्रा के दौरान उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाज़ी की घटना के बाद उपजे विवाद के कारण लोहरदगा में कर्फ़्यू लगा दी गई।

जिसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर डीईओ ने 24-25 जनवरी को ज़िले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कालेज को बंद की घोषणा कर दी थी। 26 जनवरी को शहर के साथ सदर व सेन्हा प्रखंड में आधे घंटे की और जिले के अन्य सभी प्रखंड में झंडोत्तोलन के लिए कर्फ़्यू में ढील दी गई थी।

इस दौरान सभी स्कूल-कालेज में झंडोत्तोलन किया गया। डीईओ के आदेश के बाद 27-28 जनवरी को सभी स्कूल-कालेज बंद रही जिसके बाद 29 जनवरी को फिर से सभी स्कूल-कालेज बंद रखने की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी