बैंक ऑफ इंडिया की भंडरा शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान Lohardaga News

Jharkhand News भंडरा पुलिस प्रशासन व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। कंप्यूटर स्कैनर प्रिंटर सहित कई सामान जलकर खाक हो गए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:03 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:28 AM (IST)
बैंक ऑफ इंडिया की भंडरा शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान Lohardaga News
बैंक ऑफ इंडिया की भंडरा शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान Lohardaga News

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में बुधवार की देर रात शॉर्ट-शर्किट से आग लग गई। इससे बैंक में रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, सीपीयू, मॉनिटर सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस की सूझ-बुझ से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।

इससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बीओआइ के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि बुधवार की देर रात बैंक में शॉर्ट-शर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद भंडरा पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक ख्रिसतोफर तिर्की की ततपरता व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से समय रहते ही आग को बुझा दिया गया। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि बैंक में आगजनी की घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी