डीपीएस स्कूल को तिहरा खिताब

अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दिनेश व रिया को एकल ताज जागरण संवाददाता, रांची : रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 09:26 PM (IST)
डीपीएस स्कूल को तिहरा खिताब
डीपीएस स्कूल को तिहरा खिताब

अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दिनेश व रिया को एकल ताज

जागरण संवाददाता, रांची : राची जिला अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल राची (डीपीएस) की टीम ने तिहरा खिताब जीता। सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल में खेले गए फाइनल मुकाबले में डीपीएस के खिलाड़ियों ने टीम स्पर्धा के सीनियर बालक वर्ग में गुरुनानक स्कूल को 3-0, सीनियर बालिका वर्ग में आर्मी स्कूल को 3-0 तथा जूनियर बालक वर्ग में डीएवी गाधीनगर को 3-2 अंको से पराजित किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में भी डीपीएस के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर बालक वर्ग में दिनेश सेल्बम ने कड़े मुकाबले में डीएवी कपिलदेव के अभिनव को 11-6, 8-11, 4-11, 15-13, 11-6 अंको से हराया। सीनियर बालिका में डीपीएस की रिया श्रीवास्तव ने डीपीएस की ही वर्तिका जायसवाल को 10-12, 12-10, 12-10, 12-10 अंको से पराजित किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन तीरंदाज प्रशिक्षक रीना कुमारी एवं सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल के निदेशक अमरेश श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया। धन्यवाद ज्ञापन राची जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव एमवी पार्थोसारथी ने किया। मौके पर चंचल भट्टाचार्य, समरजीत सिंह, सुदीप्तो मुखर्जी, संजेश मोहन ठाकुर आदि उपस्थित थे।

--------------

राची जिला कबड्डी संघ की बैठक 21 को

रांची : राची जिला कबड्डी संघ की बैठक 21 जुलाई को अपराह्न तीन बजे से मोरहाबादी स्थित कबड्डी संघ कार्यालय में होगी। संघ के कार्यालय सचिव हरीश कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य रुप से आगामी आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता आयोजन, प्रशिक्षण शिविर के संर्दभ में विचार-विमर्श किया जायेगा। इसके अलावा संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।

-------------- वालीबॉल रेफरी क्लिनिक के 52 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, रांची : हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम होटवार में झारखंड वालीबॉल संघ द्वारा आयोजित रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा में शामिल 52 प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया। तीन दिवसीय क्लिनिक सह परीक्षा रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डा.रमेश पांडेय, सुधीर कुमार झा, खेल निदेशक रणेंद्र कुमार, संध्यारानी मेहता, सुनील सहाय, प्रमोद कुमार, ऊषा, डा.राजेश गुप्ता ने सफल 52 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस क्लिनिक सह परीक्षा के समापन समारोह के अवसर पर झारखंड वालीबॉल संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सेताक सेन एवं हाल में ही भारतीय वालीबॉल टीम के साथ ईरान गये प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। भारतीय वालीबॉल संघ के करुणा निधान प्रमाणिक, अंतरराष्ट्रीय रेफरी को झारखंड वालीबॉल संघ के द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय वालीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं झारखंड वालीबॉल संघ के सचिव शेखर वोस, सुनील सहाय, सेताक सेन, राजेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, संजय ठाकुर, राजीव मिश्रा, मन्टुन साह, कुन्दन कुमार, विजय वर्मा, समीर गंझू आदि उपस्थित थे।

----------

राची जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल आज से

रांची :राची जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 जुलाई तक किया जा रहा है। राची के जिला खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-14, 17 बालक व अंडर-17 बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। राची कॉलेज मैदान में बालक वर्ग तथा मोरहाबादी मंदिर मैदान में बालिका वर्ग के मैच खेले जाएंगे।

-------------

बी डिवीजन सुपर लीग फुटबॉल आज से

राची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान में बी डिवीजन फुटबॉल सुपरलीग सोमवार से शुरू होगा। बी डिवीजन सुपर लीग का उद्घाटन मैच नवीन फुटबॉल क्ल्ब और न्यू झारखंड एफसी नामकुम के बीच तीन बजे से हटिया रेलवे ग्राउड में खेला जाएगा। लीग संयोजक आसिफ नईम ने बताया कि हटिया के विधायक नवीन जायसवाल बी डिवीजन सुपर लीग मैच का उद्घाटन करेंगे। 12 टीमों के बीच लीग आधार पर मैच खेले जाएंगे। ग्रुप.ए में न्यू झारखंड एफसी नामकुम, गुरुंग सॉकर एकेडमी, फोर्स.21, सद्भावना क्लब सेंबो, लटमा एफसी और ग्रुप बी में जय मसीह क्लब, हुलहुंडू एफसी, नवमी एफसी, विजय युवा क्लब बानपुर, सिठियो एफसी और युवा क्लब हुटूप की टीमें है।

chat bot
आपका साथी