Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह से झमाझम बारिश, अगले 3 दिनों तक Alert, जानिए अपने शहर का हाल

बुधवार को कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 26 सितंबर को कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 27 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 07:14 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 07:14 AM (IST)
Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह से झमाझम बारिश, अगले 3 दिनों तक Alert, जानिए अपने शहर का हाल
Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह से झमाझम बारिश, अगले 3 दिनों तक Alert, जानिए अपने शहर का हाल

रांची, जेएनएन। राजधानी रांची में बुधवार को सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। राज्‍य के कई जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की ओर से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बुधवार को राज्य के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार को डेवलप हुए सिस्‍टम के कारण यह बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों में राज्य के दक्षिणी, मध्य व उत्तरी जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए वेदर फॉरकास्‍ट में कहा गया है कि रांची व आसपास के क्षेत्र का भी मौसम परिवर्तित होगा। आगामी 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 26 सितंबर को कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 27 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की भी  आशंका है। 26 सितंबर को दो या दो से अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

chat bot
आपका साथी