विधायक अनंत ओझा को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 10:16 AM (IST)
विधायक अनंत ओझा को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
विधायक अनंत ओझा को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में ओझा की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने साहिबगंज के एसपी को सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया, जिसके आलोक में विधायक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि मामला 11 जुलाई का है। उस समय विधायक अनंत ओझा रांची में थे। वहीं पर उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले को लेकर विधायक ने पुलिस मुख्यालय में इसकी शिकायत की थी। हालाकि एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की कि विधायक को धमकी क्यों और किसने दी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बाग्लादेशी घुसपैठियों की ओर से विधायक को धमकी दी गई होगी।

दरअसल, विधायक अनंत ओझा विद्यार्थी परिषद के कार्यकाल से बाग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ लगातार आदोलनरत रहे हैं। इसी क्रम में जिले के सीमावर्ती राजमहल और उधवा में बाग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चिंता जाहिर करते हुए विधायक ने कई बार विधानसभा के पटल पर अपनी आवाज बुलंद की थी साथ ही बाग्लादेशी घुसपैठियों पर लगाम कसने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बनाते रहे थे। साहिबगंज का सीमावर्ती इलाका उधवा और राजमहल पीएफआइ और बाग्लादेशी घुसपैठियों के लिए वषरें से सुरक्षित शरणस्थली माना जाता रहा है। इसी क्रम में लगभग एक माह पूर्व बाग्लादेशी घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के आरोप में एक बीएलओ सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी जिले के राधानगर थाना में दर्ज की गई थी। इस मामले की अभी जाच चल रही है। हालाकि इस संबंध में विधायक अनंत ओझा से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वनाचल एक्सप्रेस ट्रेन से राची जाने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।

:::::::::::::::::::::::::::::

गोड्डा के सांसद को भी उसी दिन मिली थी धमकी

साहिबगंज के एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को ही गोड्डा लोकसभा के सासद निशिकात दुबे को भी मोबाइल पर देख लेने की धमकी दी गई थी। जिस मोबाइल नंबर से सासद को धमकी मिली थी उसी मोबाइल नंबर से साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड अंतर्गत मानसिंह पंचायत के मुखिया पति सुभाष दास को भी उसी दिन कॉल किया गया था, जिसके कारण मामले को लेकर पुलिस मुखिया पति से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, इस मामले का खुलासा अबतक नहीं हो सका है।

----

chat bot
आपका साथी