अब सीटेट के लिए आवेदन दो मार्च तक

रांची सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब 2 मार्च 2020 को अंतिम तारीख होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:50 PM (IST)
अब सीटेट के लिए आवेदन दो मार्च तक
अब सीटेट के लिए आवेदन दो मार्च तक

जागरण संवाददाता, रांची : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 थी जिसे आगे बढ़ा कर 2 मार्च 2020 कर दिया गया है। वहीं परीक्षा का शुल्क भुगतान 5 मार्च 2020 दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। पांच जुलाई को होगी परीक्षा

सीटेट पांच जुलाई 2020 को होगी। सीटेट में दो पेपर होंगे। एक उम्मीदवार एक साथ दो पेपर में शामिल हो सकता है या फिर एक पेपर की परीक्षा भी दे सकता है। सामान्य श्रेणी का उम्मीदवार अगर किसी एक पेपर की परीक्षा देता है तो उसे 1000 रुपये देने होंगे। वहीं, दोनों पेपर में शामिल होने के लिए 1200 रुपये लगेंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को किसी एक पेपर में शामिल होने के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक होगी। वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट सीटीईटी.एनआइसी.इन पर जाएं

वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे एप्लीकेशन फॉर्म फॉर सीटीईटी जुलाई 2020 पर क्लिक करें।

- सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

- एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी डिटेल जैसे- नाम, नंबर, एड्रेस आदि जानकारी भरें।

- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

- एप्लीकेशन फॉर्म का पेमेंट करें।

- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अपने एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें। आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है।

chat bot
आपका साथी