पीएनबी घोटालाः लालू ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपीए की सरकार बनाकर सबको भेजेंगे जेल

लालू ने कहा कि यूपीए की सरकार बनाकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे और सबको जेल भेजेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 07:06 PM (IST)
पीएनबी घोटालाः लालू ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपीए की सरकार बनाकर सबको भेजेंगे जेल
पीएनबी घोटालाः लालू ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपीए की सरकार बनाकर सबको भेजेंगे जेल

जागरण संवाददाता, रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पीएनबी में हुए 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो समझे किस परिवार से होंगे। यूपीए की सरकार बनाकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे और सबको जेल भेजेंगे।

इस मौके पर लालू के समधी हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि लालू साजिश के शिकार हुए हैं। इससे बड़े घोटाले हुए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ घुटने न टेकने की सजा उन्हें मिली है। देशभर में कई भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार का रवैया ढुलमुल है। राजनीति में उतार चढ़ाव लगा रहता है।

चारा घोटाले में लालू प्रसाद व डा. आरके राणा की ओर से बहस पूरी

दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से शुक्रवार को बहस पूरी हो गई लालू प्रसाद के पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा और रांची के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बहस की। वहीं, डा. आरके राणा की ओर से भी बहस हुई।

बहस के बाद लालू कोर्ट से निकले उन्हें बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा ले जा रहे हैं। मामले में आरोपियों के नाम का अल्फावेटिकल सुनवाई चल रही है। शनिवार को ओ, पी, क्यू, आर के आरोपियों की ओर से बहस होगा। इसके पूर्व विशेष आग्रह पर डा. आरके राणा की ओर से बहस हुई।

chat bot
आपका साथी