लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में गिरावट, क्रिएटिनिन व सीरम यूरिया बढ़ा; रिम्‍स से हो सकते हैं रेफर

Jharkhand. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के शूगर की पिछले तीन महीने की रिपोर्ट में सुधार नहीं है। रिम्स व जेल प्रबंधन से मशविरा के बाद ही रेफर करने पर होगा विचार।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 09:04 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 03:37 PM (IST)
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में गिरावट, क्रिएटिनिन व सीरम यूरिया बढ़ा; रिम्‍स से हो सकते हैं रेफर
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में गिरावट, क्रिएटिनिन व सीरम यूरिया बढ़ा; रिम्‍स से हो सकते हैं रेफर

रांची, जासं। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है। उनका सीरम यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन बढ़ गया है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि पहले की तुलना उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज हुई है। ब्लड शुगर की पिछले तीन महीने की रिपोर्ट में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

बेहतर इलाज और दूसरे संस्थान में रेफर करने के मामले में डॉ. उमेश ने बताया कि अभी उनके स्वास्थ्य की जांच नियमित की जा रही है। जेल प्रबंधन, रिम्स प्रबंधन के साथ मशविरा करने के बाद ही कोई अगला फैसला लिया जाएगा। लालू प्रसाद 15 तरह की गंभीर बीमारियों से घिरे हैं। कोर्ट के आदेश पर रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन के द्वारा उनका रिम्स में इलाज कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उनसे मिली थीं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें: लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, बिहार चुनाव में झारखंड जैसे बदलाव पर करेंगे चर्चा

chat bot
आपका साथी