मजदूर संघ ने हेमंत सोरेन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

Koderma News संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सेविकाओं को 4जी स्मार्ट फोन दिए बिना सभी तरह के डेटा पोषण ट्रैकर एप पर लोड करने का दबाव बनाया जा रहा है। चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेविका सहायिका को दस हजार मानदेय

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 04:40 PM (IST)
मजदूर संघ ने हेमंत सोरेन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
मजदूर संघ ने हेमंत सोरेन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

कोडरमा, जागरण संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी संघ (सीटू) ने बुधवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के निकट आंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला गया। साथ ही राज्य सरकार पर मजदूर विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगा 23 व 24 फरवरी को हड़ताल करने का एलान किया गया।

सीटू ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल

प्रदर्शन के दौरान हेमंत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को दस हजार मानदेय देने का वादा पूरा करने, पांच माह से बकाया पोषाहार राशि का भुगतान करने, कोरोना को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने, गर्भवती, धात्री व बच्चों का पोषाहार (टीएचआर) चालू करने आदि मांगें रखी गईं। प्रदर्शन स्थल पर संघ की जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद ने अध्यक्षता की व जिला सचिव वर्षा रानी ने संचालन किया।

मुख्यमंत्री ने अपना वादा नहीं निभाया-सीटू

संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सेविकाओं को 4जी स्मार्ट फोन दिए बिना सभी तरह के डेटा पोषण ट्रैकर एप पर लोड करने का दबाव बनाया जा रहा है। चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेविका सहायिका को दस हजार मानदेय देने का वादा किया था, उसे पूरा किया जाना चाहिए। मजदूर नेता संजय पासवान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्ले स्कूलों के नाम पर आंगनबाड़ी का निजीकरण की साजिश की जा रही है। निजीकरण के नाम पर सभी सरकारी सार्वजनिक संस्थाओं को बेचा जा रहा है।

कार्यक्रम में सीटू नेता महेंद्र तुरी, यशोदा देवी, उर्मिला देवी, संतोषी देवी, मंजू मेहता, कुमारी अनामिका, सरस्वती देवी, अर्चना देवी, संध्या वर्णवाल, रानी कुमारी, सुनीता देवी, मीना एक्का, संध्या कुमारी, रामदुलारी, पुनम, चन्दना भारती, सुनीता मेहता, किरण, सुषमा, तर्रनुम हाशमी, सरिता देवी सुनीता सिंह, रूरसार बेगम, प्रभा, रीता, रेखा, कुमकुम दिवाकर, वीणा, कंचन, राधा, सरिता, मुनीता, द्रौपदी, सावित्री, कांति, संगीता, बबीता, ललिता, अंजु, बच्ची देवी, उषा, सुदामा, बिंदा आदि सेविका व सहायिका शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी