रांची में जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

रांची में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 09:56 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 09:56 AM (IST)
रांची में जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना
रांची में जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

जागरण टीम, रांची। रांची-खूंटी मार्ग पर पुगड़ू बंगला चौक के निकट भगवान होटल के पास दिनदहाड़े जमीन कारोबारी राजेश तिर्की (40) को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। राजेश कंस्ट्रक्शन कंपनी एएस कंस्ट्रक्शन के संचालक भी थे। वर्तमान में झारखंड राज्य नव निर्माण सेना के सदस्य के अलावा रावण दहन समिति तुपुदाना व सरना समाज बेरमाद के सदस्य भी थे। राजेश के पिता पटना आरपीएफ में पदस्थापित हैं।

पुलिस के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शनिवार की दोपहर करीब पौने चार बजे सिंहमोड़ से घर लौटने के दौरान उनकी बुलेट को ओवरटेक कर रोका और गोलियां बरसा दी। हत्या के बाद अपराधी तुपुदाना की ओर भाग निकले। राजेश तिर्की को कुल 10 गोलियां लगी है, जिनमें सिर में तीन, आंख में एक, एक आंख के ऊपर, दो दाहिने हाथ व तीन बाएं हाथ में लगी है।

वहीं, उनके सिर पर तेज हथियार (टांगी या तलवार) से हमले के सबूत भी मिले हैं। रिम्स पहुंचे एसपी सिटी अमन कुमार, डीएसपी हटिया विकास कुमार पांडेय, तुपुदाना ओपी प्रभारी रामदेव राम रवि ने मृतक के परिजन से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह लग रहा है कि घटना के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है, क्योंकि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

बालसिरिंग में रहते थे राजेश

तिर्की, पिता आरपीएफ में जवान राजेश तिर्की मूल रूप से रांची जिले के ही राहे ओपी क्षेत्र के सारूगढ़ी के निवासी थे। उनके पिता लखीराम लोहरा उर्फ लखी नारायण लोहरा आरपीएफ में हैं और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। राजेश वर्तमान में रांची में तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग में ही अपना घर बनाकर पत्नी प्रीति तिर्की, बेटी सुरभी तिर्की (कक्षा आठ, सेक्रेट हर्ट स्कूल तुपुदाना) व बेटा अनुज तिर्की (संत चा‌र्ल्स स्कूल, कक्षा तीन) के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ेंः अंधविश्वास में तांत्रिक ने छह वर्षीय बच्चे की बलि दे दी

यह भी पढ़ेंः साहूकार के कर्ज में फंसे किसान ने की आत्महत्या


 

chat bot
आपका साथी