जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामला: झारखंड हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी, सीबीआई जांच को लेकर कही बड़ी बात

Judge Uttam Anand Murder Case झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई के जांच अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 12:40 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 12:42 PM (IST)
जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामला: झारखंड हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी, सीबीआई जांच को लेकर कही बड़ी बात
Judge Uttam Anand Murder Case: जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामला।

रांची, राज्य ब्यूरो। Judge Uttam Anand Murder Case झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई के जांच अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि इस मामले में अभियुक्तों को सजा हो चुकी है। ट्रायल खत्म हो गया है तो फिर सीबीआई कैसे आगे की जांच जारी रख सकती है। क्या सीबीआई की ओर से निचली अदालत से जांच जारी रखने के लिए छूट ली गई है।

अदालत ने इस मामले में सीबीआई से पूछा है कि वह अब आगे किस प्रविधान के तहत जांच करेगी। अदालत ने कहा कि इस केस को जिस स्टेज पर सीबीआई ने अपने हाथों में लिया था। अभी भी उसी स्टेज पर है। सीबीआई अभी तक षड्यंत्र का खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में अगली सुनवाई अब 31 अगस्त को होगी।

chat bot
आपका साथी