JPSC Exam New Rules: एक से अधिक पत्‍नी है, तो जेपीएससी परीक्षा में नहीं बैठ सकते; देखें नए नियम

JPSC Exam New Rules जेपीएससी परीक्षा अब हर वर्ष होगी और कैडर से संबंधित विभाग हर वर्ष एक जनवरी की तिथि से रिक्तियों की गणना करेंगे और इसकी सूचना कार्मिक विभाग को देंगे। जिसके आधार पर आयोग हर वर्ष रिक्तियों की घोषणा करते हुए परीक्षा लेगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 09:24 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 04:11 PM (IST)
JPSC Exam New Rules: एक से अधिक पत्‍नी है, तो जेपीएससी परीक्षा में नहीं बैठ सकते; देखें नए नियम
JPSC Exam New Rules 2021: दो या अधिक शादियां करनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Latest News, JPSC Exam New Rules 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अब एक से अधिक शादी करने वाले अभ्‍यर्थी नहीं बैठ सकेंगे। जेपीएससी परीक्षा नियमावली में संशोधन के बाद ऐसे स्‍त्री या पुरुष अभ्‍यर्थी जिन्‍होंने दो या दो से अधिक शादियां की हैं, उन्‍हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। झारखंड कैबिनेट की बैठक में परीक्षा नियमावली 2021 में जरूरी संशोधन किए गए हैं।

झारखंड संयुक्त लोकसेवा परीक्षा नियमावली 2021 के प्रावधानों से संबंधित गजट का प्रकाशन शीघ्र ही कर लिया जाएगा। कई क्षेत्रों में नियमों को सख्त बनाया गया है तो कई मामलों में अभ्यर्थियों को यथोचित लाभ सुनिश्चित करने का प्रबंध भी किया गया है। जेपीएससी के माध्यम से 15 तरह की सेवाओं की परीक्षा के लिए हर वर्ष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है और परीक्षा को उक्त वर्ष के नाम से जाना जाएगा।

सरकार ने तय किया है कि दो या अधिक शादियां करनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि राज्य परिस्थितियों के आधार पर इजाजत प्रदान कर दें तो ऐसे लोगों को अनुमति दी जा सकती है। सरकारी सेवा में तीन वर्ष गुजार चुके लोगों को उम्र सीमा में पांच वर्ष का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया है।

कैबिनेट के निर्णय के अनुसार परीक्षा हर वर्ष होगी और कैडर से संबंधित विभाग हर वर्ष एक जनवरी की तिथि से रिक्तियों की गणना करेंगे और इसकी सूचना कार्मिक विभाग को देंगे। इस सूचना के आधार पर कार्मिक विभाग जेपीएससी से पत्राचार करेगा जिसके आधार पर आयोग हर वर्ष  रिक्तियों की घोषणा करते हुए परीक्षा लेगा। निर्णय लिया गया है कि संयुक्त लोक सेवा परीक्षा का नाम विज्ञापन के प्रकाशन के वर्ष से जाना जाएगा। अगर किसी वर्ष परीक्षा नहीं हो पाती है तो अगले वर्ष अथवा बाद के वर्षों में रिक्तियों को जोड़कर आयोग परीक्षा लेगा। 

21 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे

झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सामान्यत: 21 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में अलग-अलग छूट भी दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने सरकारी सेवा में तीन साल गुजारे हैं उन्हें अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इससे सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों को लाभ मिलेगा। अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को अगर किसी प्रकार की निश्शक्तता है तो उम्र में छूट की गणना दोनों वर्गों को जोड़कर होगी।

विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा

- अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 37 वर्ष - महिला : 38 वर्ष - एसटी/एससी : 40 वर्ष - आर्थिक तौर पर पिछड़ा वर्ग : 35 वर्ष - 40 फीसद से अधिक निश्शक्त : सभी वर्गों में 10 वर्ष छूट - एक्स सर्विस मैन : सभी वर्गों में 5 वर्ष की छूट

वर्ग             : न्यूनतम पास मार्क्‍स एससी, एसटी, महिला : 32 फीसद अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 34 फीसद पिछड़ा वर्ग : 36.5 फीसद लुप्तप्राय जनजाति : 30 फीसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 40

इन सेवाओं में जेपीएससी से होगी नौकरी - झारखंड प्रशासनिक सेवा - झारखंड पुलिस सेवा - झारखंड कारागार सेवा - झारखंड प्रोवेशन सेवा - झारखंड वित्त सेवा - झारखंड सूचना सेवा - झारखंड श्रम सेवा - झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 - झारखंड को-ऑपरेटिव सेवा - झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा - झारखंड नियोजन सेवा - झारखंड उत्पाद सेवा - झारखंड निबंधन सेवा - झारखंड गृह रक्षक गजेटेड सेवा - झारखंड नगरीय सेवा

chat bot
आपका साथी