Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान, जोरदार बारिश; जानें अपने शहर का हाल

Jharkhand Weather Forecast News Update सिमडेगा जिले में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। हवा की रफ्तार इतनी तेज है कि कई पेड़ उखड़ कर गिर पड़े।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 11:39 AM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 12:21 AM (IST)
Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान, जोरदार बारिश; जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान, जोरदार बारिश; जानें अपने शहर का हाल

रांची, जेएनएन। Jharkhand Weather Forecast News Update झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। यहां कई इलाकों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है। तूफान और प्रचंड वेग के साथ चल रही हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं। सिमडेगा जिले में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो  गई है। हवा की रफ्तार इतनी तेज है कि कई पेड़ उखड़ कर गिर पड़े। पेड़ के गिरने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो गया है।इधर बारिश अभी भी जारी है।

आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, कई पेड़ एवं बिजली के तार गिरे

कोलेबिरा में  कोरोना महामारी के बीच मौसम भी कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन बेमौसम बरसात हो रही है । शुक्रवार दोपहर भी बिन-मौसम आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई । कही पेड़ उखड़ गए तो कई मकान के छत उजड़ गए। अनेक स्थानो पर बड़े-बड़े पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं कोलेबिरा रांची मुख्य मार्ग में देवनदी के समीप एक विशाल पेड़ गिर गया एवं बिजली की तारे रोड पर गिर गयी थी । जिससे आवागमन बाधित हो गया था, जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने पेड़ को रोड से हटवा दिया एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बिजली की तार को काट कर रोड से हटाया गया जिसके बाद पुनः आवगमन चालू कर दिया गया ।

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है। ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...

chat bot
आपका साथी